India Daily Webstory

समृद्ध भारत ट्रेंड में ये 8 स्टॉक्स करा सकते हैं मोटी कमाई- गोल्डमैन सैक्स ने दिया सुझाव


Sagar Bhardwaj
Sagar Bhardwaj
2024/01/13 06:45:19 IST
The rise of Affluent India

The rise of Affluent India

    विदेशी इंवेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्स ने 'The rise of Affluent India' नाम से एक रिपोर्ट जारी की है.

India Daily
 8 स्टॉक्स जिनमें बनेगा पैसा

8 स्टॉक्स जिनमें बनेगा पैसा

    इस रिपोर्ट में गोल्डमैन सैक्स वो 8 स्टॉक्स सुझाए हैं जिनमें निवेश करने से इस उभरते भारत ट्रेंड में निवेशकों को बड़ा फायदा मिल सकता है.

India Daily
 कौन से हैं वो आठ स्टॉक्स

कौन से हैं वो आठ स्टॉक्स

    इन आठ स्टॉक्स में टाइटन (Titan), अपोलो (Apollo), फिनिक्स (Phoenix), मेकमायट्रिप (Makemytrip), जोमैटो( Zomato), देवयानी (Zomato), सफ्फायर (Sapphire) और आईशर (Eicher) शामिल है.

India Daily
 रिटेल निवेशकों के कारण बाजार में उछाल

रिटेल निवेशकों के कारण बाजार में उछाल

    रिपोर्ट में कहा गया है कि रिटेल निवेशकों की भागीदारी के कारण भारत के शेयर बाजार का मार्केट कैप पिछले 3 साल में 80 फीसदी बढ़ा है.

India Daily
सोने की कीमतों में 65 फीसदी का उछाल

सोने की कीमतों में 65 फीसदी का उछाल

    2020-23 के दौरान सोने की कीमतों में 65 फीसदी का उछाल आया है, जिसके चलते सोने में निवेश की रकम 1.8 ट्रिलियन डॉलर से बढ़कर 2.7 ट्रिलियन डॉलर हो गई है.

India Daily
प्रॉपर्टी की कीमतों में 30 फीसदी का उछाल

प्रॉपर्टी की कीमतों में 30 फीसदी का उछाल

    रिपोर्ट के मुताबिक 2015-19 में प्रॉपर्टी की कीमत जहां 13 फीसदी तक बढ़ी थीं वहीं 2019-23 के दौरान प्रॉपर्टी की कीमतों में 30 फीसदी का उछाल आया है.

India Daily
इन सेक्टर्स को मिलेगा फायदा

इन सेक्टर्स को मिलेगा फायदा

    गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि इस समृद्ध हो रहे भारत का बड़ा फायदा ट्रैवल-टूरिज्म, ज्वेलरी, घर से बाहर का भोजन उपलब्ध कराने वाले ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी, हेल्थकेयर और सभी कैटगरी प्रीमियम ब्रांड को होगा.

India Daily
More Stories