विदेशी इंवेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्स ने 'The rise of Affluent India' नाम से एक रिपोर्ट जारी की है.
8 स्टॉक्स जिनमें बनेगा पैसा
इस रिपोर्ट में गोल्डमैन सैक्स वो 8 स्टॉक्स सुझाए हैं जिनमें निवेश करने से इस उभरते भारत ट्रेंड में निवेशकों को बड़ा फायदा मिल सकता है.
कौन से हैं वो आठ स्टॉक्स
इन आठ स्टॉक्स में टाइटन (Titan), अपोलो (Apollo), फिनिक्स (Phoenix), मेकमायट्रिप (Makemytrip), जोमैटो( Zomato), देवयानी (Zomato), सफ्फायर (Sapphire) और आईशर (Eicher) शामिल है.
रिटेल निवेशकों के कारण बाजार में उछाल
रिपोर्ट में कहा गया है कि रिटेल निवेशकों की भागीदारी के कारण भारत के शेयर बाजार का मार्केट कैप पिछले 3 साल में 80 फीसदी बढ़ा है.
सोने की कीमतों में 65 फीसदी का उछाल
2020-23 के दौरान सोने की कीमतों में 65 फीसदी का उछाल आया है, जिसके चलते सोने में निवेश की रकम 1.8 ट्रिलियन डॉलर से बढ़कर 2.7 ट्रिलियन डॉलर हो गई है.
प्रॉपर्टी की कीमतों में 30 फीसदी का उछाल
रिपोर्ट के मुताबिक 2015-19 में प्रॉपर्टी की कीमत जहां 13 फीसदी तक बढ़ी थीं वहीं 2019-23 के दौरान प्रॉपर्टी की कीमतों में 30 फीसदी का उछाल आया है.
इन सेक्टर्स को मिलेगा फायदा
गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि इस समृद्ध हो रहे भारत का बड़ा फायदा ट्रैवल-टूरिज्म, ज्वेलरी, घर से बाहर का भोजन उपलब्ध कराने वाले ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी, हेल्थकेयर और सभी कैटगरी प्रीमियम ब्रांड को होगा.