2900 के पार पहुंचा 2 रुपये वाला शेयर, रिटर्न इतना कि निवेशक बन गए करोड़पति
India Daily Live
2024/05/07 11:31:16 IST
5 साल में दिया 81 हजार से ज्यादा का रिटर्न
बीते 5 साल में कंपनी के शेयर्स प्राइस में 81.480.38 % का उछाल आया है.
Credit: pexels 3 रुपये के प्राइस के 2900 के पहुंचा पार
10 मई 2019 में कंपनी का शेयर प्राइस 3.67 रुपये था. यह अब 7 मई 2024 को 2992 पर पहुंच गया है.
Credit: pexelsबीते 1 साल में मिला 1400 % से ज्यादा का रिटर्न
बीते 1 साल में कंपनी के शेयर प्राइस में 1,429.18 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
Credit: pexelsकौन सी है यह कंपनी?
इस कंपनी का नाम Waaree Renewable Technologies Ltd है. जो सोलर एनर्जी के क्षेत्र में कार्य करती है.
Credit: google इतना है मार्केट कैप
इस कंपनी का मार्केट कैप 28.48 हजार करोड़ रुपये है.
Credit: pexels ये रहा 52 हफ्ते का हाई और लो
कंपनी का 52 हफ्ते का हाई 3,037.75 रहा है. 52 हफ्ते का लो 157.02 रुपये रहा है.
Credit: pexels 6 महीने में दिया है बंपर रिटर्न
बीते 6 महीनों की बात करें तो कंपनी के शेयर्स ने निवेशकों को 995.24 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.
Credit: pexelsबोनस शेयर भी दे चुकी है कंपनी
कंपनी ने साल 2014 की जुलाई में अपने निवेशकों को बोनस शेयर भी दिए थे.
Credit: pexelsइस रेशियों में बांटे थे शेयर
इस कंपनी ने हर 10 शेयर पर निवेशकों को 57 बोनस शेयर दिए थे. मार्च 2024 में कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर्स को 2 रुपये फेस वैल्यू के शेयर्स में बांटा है.
Credit: pexels