1000 के पार पहुंच गया ये 10 रुपये वाला मल्टीबैगर शेयर, 10000% की तेजी से चढ़ा भाव


India Daily Live
2024/04/12 12:10:19 IST

10000% का मिला बंपर रिटर्न

    इस कंपनी के निवेशकों को 4 साल में 10000 प्रतिशत बंपर रिटर्न मिला है.

Credit: freepik

मिले हैं बोनस शेयर

    इस कंपनी ने अपने निवेशकों को इन 4 सालों में बोनस शेयर भी दिए हैं.

Credit: pexels

इतना रहा है 52 हफ्ते का हाई और लो

    इस कंपनी का 52 हफ्ते का हाई 1295.50 रुपये और लो 641.65 रुपये रहा है.

Credit: pexels

कौन सी है यह कंपनी?

    यह बिड़ला ग्रुप की कंपनी एक्सप्रो इंडिया है. पिछले 4 सालों में इस कंपनी ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है.

Credit: pexels

9 अप्रैल को था इतना प्राइस

    इस कंपनी का शेयर प्राइस 9 अप्रैल 2020 को 10.60 रुपये था.

Credit: pexels

2024 में इतना है भाव

    साल 2024 में 12 अप्रैल को इसका भाव 1060.95 रुपये पहुंच गया है.

Credit: pexels

महज 3 साल में आया 1765% का उछाल

    इस कंपनी के शेयर प्राइस में 3 साल के भीतर अच्छा उछाल आया है. 3 साल में इसके शेयर प्राइस 1765% तक चढ़ गए हैं.

Credit: pexels

इतना है मार्केट कैप

    इस कंपनी का मार्केट कैप 2180 करोड़ रुपये हैं.

Credit: pexels

एक साल में शेयर प्राइस में आया इतना उछाल

    1 साल में कंपनी के शेयर प्राइस में 60 प्रतिशत से अधिक का उछाल आया है.

Credit: pexels
More Stories