10 हजार के बना दिए 3 लाख, निवेशकों को मालामाल कर रहा यह मल्टीबैगर


Mohit Tiwari
2024/02/25 01:24:00 IST

10 साल में दिया 3000% का रिटर्न

    aegis logistic के शेयर प्राइस 10 साल 3000 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं.

Credit: pexels

पोजीशनल निवेशक हुए मालामाल

    10 साल पहले जिन निवेशकों ने 10 हजार रुपये लगाया होगा, वो आज 3 लाख बन गया है.

Credit: pexels

एक महीने में 15 प्रतिशत की तेजी

    पिछले एक महीने में इस मल्टीबैगर स्टॉक की कीमतों में 15 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है.

Credit: freepik

6 महीने में हुआ 18 प्रतिशत तक फायदा

    जिन निवेशकों ने 6 महीने के लिए शेयर होल्ड करके रखा होगा, उनको 18 प्रतिशत का फायदा हुआ है.

Credit: pexels

58% हिस्सा है प्रमोटर्स के पास

    इस कंपनी के प्रमोटर्स के पास शेयर का 58% हिस्सा है.

Credit: pexels

पब्लिक के पास है इतना शेयर

    पब्लिक के पास इस कंपनी का 41.9 प्रतिशत हिस्सा है.

Credit: pexels

म्यूच्यूअल फंड्स के पास है इतनी हिस्सेदारी

    शेयर होल्डिंग में म्यूच्यूअल फंड्स के पास 5 प्रतिशत की हिस्सेदारी है.

Credit: pexels

विदेशी निवेशकों का है इतना शेयर

    इसमें विदेशी निवेशकों का शेयर 17 प्रतिशत है.

Credit: pexels

दिसंबर की तिमाही में रहा इतना प्रॉफिट

    दिसंबर की तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 152 करोड़ रुपये रहा है.

Credit: pexels

सालाना मिला इतना फायदा

    सालाना आधार पर प्रॉफिट में 7 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है.

Credit: pexels

रेवन्यू में दिखी गिरावट

    कंपनी के रेवन्यू में 10 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है. अक्टूबर से दिसंबर तर कंपनी का कुल रेवन्यू 1873 करोड़ रुपये रहा है.

Credit: pexels
More Stories