...तो इस वजह से शेयर मार्केट में मचने वाली है हलचल
Gyanendra Tiwari
2023/11/30 09:30:55 IST
शेयर मार्केट में तेजी
शेयर मार्केट में पिछले 2 दिनों में तेजी देखी है. अडानी के शेयरों में इतनी तेजी आई कि एक बार फिर से विश्व के 20 सबसे अमीर लोगों की सूची में गौतम अडानी की फिर वापसी हो गई.
टाटा टेक
बीते 22 से 24 नवंबर के बीच टाटा टेक के आईपीओ के लिए आवेदन किए गए. आज यानी 30 नवंबर को शेयरों को अलॉटमेंट हुआ.
मार्केट में होगा लिस्ट
जिन्हें शेयर मिलेंगे उनकी बल्ले बल्ले हो गई है. दरअसल, आज टाटा टेक के आईपीओ की लिस्टिंग भी हो गई है.
लिस्टिंग प्राइस
मात्र 6 दिन में निवेशकों का पैसा ढाई गुना हो गया.
IPO की प्राइस
IPO में टाटा टेक की प्राइस 475 रुपए से लेकर 500 के बीच था. 1200 रुपए में टाटा टेक का आईपीओ शेयर मार्केट में लिस्ट हुआ.
बाजार में आएगी तेजी
जानकार कह रहे हैं कि दिसंबर के महीने में भारतीय शेयर बाजार में तेजी आएगी. नवंबर के आखिरी 2 से 3 दिनों में जो तेजी आई है वही तेजी दिसंबर में बरकरार रहेगी.
निवेशकों को होगा फायदा
टाटा टेक के निवेशकों को जबरदस्त फायदा हुआ है. ऐसा फायदा शायद ही कभी किसी निवेशक को हुआ हो.
होगी हलचल
कहा जा रहा है कि अगले हफ्ते शेयर बाजार में तेज हलचल मचने वाली है. निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हो सकता है.