Buzzing Stocks: टाटा मोटर्स, स्वान एनर्जी समेत आज के 5 दमदार शेयर
Sagar Bhardwaj
2024/03/05 07:12:18 IST
Tata Motors
कंपनी के निदेशक मंडल ने कंपनी के डीमर्जर को मंजूरी दे दी है. डीमर्जर के बाद टाटा मोटर्स दो अलग-अलग सूचिबद्ध कंपनियों में विभाजित हो जाएगी. एक कंपनी कॉमर्शियल वाहनों की होगी और दूसरी यात्री वाहनों की.
Credit: Google Easy Trip Planners
इस ऑनलाइन ट्रेवल टेक प्लेटफॉर्म ने पीएनबी ईएमटी क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक के साथ साझेदारी की है. इस क्रेडिट कार्ड में रिवॉर्ड पॉइंट्स के साथ कई खास ऑफर्स मिलेंगे. कंपनी के प्रीमियम कस्टुमर्स को इसका फायदा मिलेगा.
Credit: GoogleNTPC
कंपनी के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी NGEL ने उत्तर प्रदेश में एक रिन्यूएबल पावर पार्क और अन्य प्रोजेक्ट्स के निर्माण के लिए UPRVUNL के साथ एक संयुक्त समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
Credit: GoogleSwan Energy
लीडिंग लाइट फंड वीसीसी The Triumph Fund ने कंपनी में खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से 721.09 रुपए के भाव पर 25,18,053 इक्विटी शेयर बेचे हैं. यह सौदा 181.57 करोड़ में हुआ है.
Credit: pexelsInfibeam Avenues
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007 के तहत कंपनी को ऑनलाइन भुगतान एग्रीगेटर के रूप में काम करने के लिए अंतिम मंजूरी दे दी है.
Credit: pexelsDisclaimer
यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है. किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से राय जरूर लें.
Credit: pexels