Success Mantra of Ratan Tata: आप भी New Year 2024 में बन सकते हैं अमीर!


Purushottam Kumar
2023/12/28 17:42:47 IST

संघर्ष से हांसिल किया सफलता का मुकाम

    रतन टाटा 86 साल के हो गए हैं. अपने जीवन में कई छोटे-बड़े उतार-चढ़ाव से गुजरते हुए उन्होंने सफलता का ये मुकाम पाया है.

रतन टाटा के सीक्रेट मंत्र

    पद्म भूषण और पद्म विभूषण जैसे पुरस्कारों से सम्मानित रतन टाटा की ऊर्जा और विचार ही उनकी सफलता का बड़ा राज है.

रतन टाटा सक्सेस मंत्र

    रतन टाटा का मानना है कि आगे बढ़ने के लिए उतार-चढ़ाव बहुत ही जरूरी है. क्योंकि जीवन में सीधी ECG रेखा का मतलब है कि इंसान जीवित नहीं है.

सफलता के लिए सफर जरूरी

    रतन टाटा का कहना है कि सफलता के लिए सफर जरूरी है. तेजी से अगर आप चलना चाहते हैं तो अकेले चलिए, वहीं अगर आपर दूर तक चलना चाहते हैं तो साथ-साथ चलिए.

तरक्की के लिए सीखने की तमन्ना

    रतन टाटा के अनुसार हर उम्र में इंसान को सीखने की अपनी प्रक्रिया को जारी रखना चाहिए. इससे वह तरक्की के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ सकता है.

सेल्फ कंफिडेंस बड़े काम की चीज

    हालात कितने भी विषम क्यों न हों, हिम्मत नहीं हारनी चाहिए. सेल्फ कंफिडेंस और पॉजिटव सोच से आप मुश्किल हालात पर भी विजय प्राप्त कर सकते हैं. हालात जल्द ठीक हो जाएंगे.

अपने गुणों को पहचाने

    रतन टाटा के अनुसार ईश्वर ने हर इंसान को खास बनाया है. ऐसे में सफलता पाने के लिए अपने उन गुण व प्रतिभा को पहचाने और काम में शिद्दत से जुट जाएं.

नकल कामयावी का आधार नहीं

    रतन टाटा कहते हैं कि दूसरों की नकल करने वाले लोग थोड़े वक्त के लिए तो आगे बढ़ सकते हैं लेकिन वह बहुत आगे नहीं जा पाते.

जीवन में आनंद जरूरी

    हम इंसान हैं मशीन नहीं, ऐसे में जीवन को कभी भी गंभीर नहीं बनाना चाहिए बल्कि जीवन में आनंद का मिश्रण घोलते हुए आंगे बढ़ना चाहिए.

नया करने से डरे नहीं

    रतन टाटा के मुताबिक इंसान को इनोवेशन से कभी घबरनाा नहीं चाहिए और उसका सपोर्ट करना चाहिए। इंसान को नया करने से कभी भी डरना नहीं चाहिए.

More Stories