महिला के आंसू...पुरुष का गुस्सा हो जाता है छूमंतर!


Suraj Tiwari
2023/12/25 21:43:03 IST

महिलाओं के आंसू

    ऐसा माना जाता है कि महिलाओं के आंसू पुरुषों को कमजोर करने के लिए काफी होते हैं.

महिलाओं का हथियार

    इसको लेकर ये भी कहा जाता है कि महिलाएं अपने आंसू को हथियार के रूप में प्रयोग करती हैं.

स्टडी

    इसी को लेकर एक स्टडी में कुछ अलग जानकारी सामने आई है.

इजराइल

    इजराइल में वीजमैन इंस्टूट्यूट ऑफ साइंस द्वारा इसको लेकर एक रिसर्च किया गया है.

रासायनिक संकेत

    इस रिसर्च में पता चला है कि मानव आंसुओं में एक रासायनिक संकेत होता है. जो आक्रामकता से संबंधित दो मस्तिष्क क्षेत्रों में गतिविधि को कम कर देता है.

आंसू का प्रभाव

    इस रिसर्च पर मस्तिष्क विज्ञान के प्रोफेसर नोम सोबेल ने बताया है कि आंसू का प्रभाव मनुष्यों के साथ ही अन्य स्तनधारियों के लिए सुरक्षा कवच होता है.

More Stories