₹50 प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान, 2 हफ्ते में 8% की तेजी, क्या आप लगाएंगे इस कंपनी पर दांव?


Sagar Bhardwaj
2024/02/03 08:07:05 IST

शेयर मार्केट में जबरदस्त उछाल

    अंतरिम बजट के अगले ही दिन शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला.

Credit: pexels

निफ्टी ने टच किया ऑल टाईम हाई

    NSE के सूचकांक निफ्टी50 ने शुक्रवार को अपने ऑल टाइम हाई के 22,126.80 के स्तर को टच किया.

Credit: google

Shree Cement Limited ने किया डिविडेंड का ऐलान

    इसी बीच सीमेंट सेक्टर की लार्ज कैप कंपनी 'श्री सीमेंट लिमिटेड' ने अपने शेयर धारकों को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रति शेयर 50 रुपए का डिविडेंड देने का ऐलान किया है.

Credit: Google

निवेशक हुए मालामाल

    श्री सीमेंट के शेयरों में पिछले 6 महीनों में 19 प्रतिशत का उछाल आया है. वहीं पिछले एक साल में इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 17% का मुनाफा दिया है.

Credit: Google

मार्केट कैपिटलाईजेशन

    इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाईजेशन 1,03,371.34 करोड़ रुपए है.

Credit: google

शुक्रवार को 3 प्रतिशत से अधिक गिरे शेयर

    शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 3 प्रतिशत से अधिक की गिरवाट देखी गई.

Credit: google

52-वीक हाई

    बीएसई पर श्री सीमेंट के शेयरों का 52-वीक हाई 30,710.15 रुपए है, जबकि 52-वीक लो 22,601.30 रुपए है.

Credit: pexels

कंपनी के नतीजे

    31 जनवरी को जारी किए गए नतीजों में कंपनी ने अपने स्टैंडअलोन प्रॉफिट में साल-दर-साल 165% की वृद्धि के साथ अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 734 करोड़ की वृद्धि दर्ज की है.

Credit: google

Disclaimer

    यह लेख केवल जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है. हम किसी निवेश की सलाह नहीं देते हैं. निवेश से पहले अपने ब्रोकर की सलाह जरूर लें.

Credit: pexels
More Stories