₹50 प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान, 2 हफ्ते में 8% की तेजी, क्या आप लगाएंगे इस कंपनी पर दांव?
Sagar Bhardwaj
2024/02/03 08:07:05 IST
शेयर मार्केट में जबरदस्त उछाल
अंतरिम बजट के अगले ही दिन शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला.
Credit: pexelsनिफ्टी ने टच किया ऑल टाईम हाई
NSE के सूचकांक निफ्टी50 ने शुक्रवार को अपने ऑल टाइम हाई के 22,126.80 के स्तर को टच किया.
Credit: googleShree Cement Limited ने किया डिविडेंड का ऐलान
इसी बीच सीमेंट सेक्टर की लार्ज कैप कंपनी 'श्री सीमेंट लिमिटेड' ने अपने शेयर धारकों को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रति शेयर 50 रुपए का डिविडेंड देने का ऐलान किया है.
Credit: Googleनिवेशक हुए मालामाल
श्री सीमेंट के शेयरों में पिछले 6 महीनों में 19 प्रतिशत का उछाल आया है. वहीं पिछले एक साल में इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 17% का मुनाफा दिया है.
Credit: Googleमार्केट कैपिटलाईजेशन
इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाईजेशन 1,03,371.34 करोड़ रुपए है.
Credit: googleशुक्रवार को 3 प्रतिशत से अधिक गिरे शेयर
शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 3 प्रतिशत से अधिक की गिरवाट देखी गई.
Credit: google52-वीक हाई
बीएसई पर श्री सीमेंट के शेयरों का 52-वीक हाई 30,710.15 रुपए है, जबकि 52-वीक लो 22,601.30 रुपए है.
Credit: pexelsकंपनी के नतीजे
31 जनवरी को जारी किए गए नतीजों में कंपनी ने अपने स्टैंडअलोन प्रॉफिट में साल-दर-साल 165% की वृद्धि के साथ अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 734 करोड़ की वृद्धि दर्ज की है.
Credit: googleDisclaimer
यह लेख केवल जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है. हम किसी निवेश की सलाह नहीं देते हैं. निवेश से पहले अपने ब्रोकर की सलाह जरूर लें.
Credit: pexels