7000 % से ज्यादा का रिटर्न दे गया 8 रुपये का शेयर, एक्सपर्ट्स ने कहा अभी और बढ़ेगा भाव
Mohit Tiwari
2023/12/07 19:26:28 IST
दिया है तगड़ा रिटर्न
यह एक मल्टीबैगर शेयर है. इसने अपने निवेशकों को काफी तगड़ा रिटर्न दिया. ईयर टू डेट (YTD) में यह स्टॉक 297.50 से 650 रुपये प्रति शेयर तक बढ़ गया है.
Credit: pexelsकिस कंपनी का है यह शेयर?
यह शेयर बिड़लासॉफ्ट लिमिटेड कंपनी का है. इस कंपनी के शेयर्स ने मैक्सिमम रिटर्न 7,267.83 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.
8 रुपये से पहुंचा इस स्तर पर
इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया है. एक लंबी अवधि में इसके प्राइज 8 रुपये से बढ़कर 655 रुपये पर पहुंच गया है.
2023 में इतना मिला रिटर्न
साल 2023 की बात करें तो इस साल में इस शेयर ने 120 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.
Credit: unsplashबुधवार को यह था प्राइज
बीते बुधवार को एनएसई पर यह शेयर 642.80 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर खुला और 659.85 प्रति शेयर के इंट्राडे हाई स्तर को छू गया.
Credit: unsplashतीन में से दो दिन रहा हाई
इस कंपनी का शेयर प्राइज इस सप्ताह के तीन में दो दिन हाई स्तर पर रहा है. यह सोमवार को भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था.
Credit: pexelsएक्सपर्ट्स ने कही ये बात
एक्सपर्ट्स के मुताबिक अभी इन शेयर्स का प्राइज और अधिक बढ़ने वाला है.
Credit: pexelsइस स्तर को छू सकता है शेयर प्राइज
एक्सपर्ट्स के मुताबिक जल्दी ही यह शेयर 670 से 680 रुपये प्रति शेयर के प्राइज पर पहुंच जाएगा.
Credit: pexelsआईटी क्षेत्र की है कंपनी
यह कंपनी आईटी क्षेत्र की है. साल 2023 की शुरुआत के बाद स्मॉल कैप आईटी स्टॉक को खरीदने में खरीदारों का अधिक रुचि बढ़ रही है.