
रॉकेट नहीं बिजली की रफ्तार से बढ़ रहे हैं 10 दिन पहले लिस्ट हुई इस कंपनी के शेयर
Gyanendra Tiwari
2023/12/12 11:55:38 IST

तेजी का दौर
भारतीय शेयर बाजार में तेजी का दौर चल रहा है. अधिकतर कंपनियों के शेयरों में भारी उछाल देखा जा रहा है.

चर्चा का विषय
इस बीच एक कंपनी चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल, इसके शेयर रॉकेट नहीं बिजली की रफ्तार से बढ़ रहे हैं.

कंपनी का नाम
इस कंपनी का नाम है Indian Renewable Energy Dev Agency Ltd.

शेयर
आज वर्तमान में इस कंपनी का एक शेयर 98 रुपये है. लेकिन सुबह-सुबह यह 103 रुपये तक गया था

भारी उछाल
बीते हफ्ते से इस हफ्ते के बीच IREDA के शेयरों में भारी उछाल देखा गया है.

32 रुपये पर लिस्ट हुआ था लिस्ट
29 नवंबर को IREDA शेयर बाजार में 32 रुपये पर लिस्ट हुआ था.

10 दिनों में 3 गुना रिटर्न
लिस्ट होने के 10 दिनों में ही इसने निवेशकों को 3 गुना तक का प्रॉफिट करा दिया है.

दे सकता है मोटा रिटर्न
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है आने वाले समय में ये शेयर निवेशकों को भारी मुनाफा दे सकता है.

मंगलवार को कितने रुपये में हुआ ओपन
आज यानी मंगलवार को IREDA का शेयर सुबह 93.31 रुपये पर ओपन हुआ था.