बजट के बाद ये शेयर पकड़ें रफ्तार, अभी खरीद लिया तो हो जाएंगे मालामाल!
Gyanendra Tiwari
2024/01/27 08:49:25 IST
बजट
1 फरवरी को देश का अंतरिम बजट पेश होना है. बजट से पहले शेयर बाजार गिरावट का सामना कर रहा है.
रेलवे और आईटी के स्टॉक्स
हालांकि, रेलवे और आईटी के स्टॉक्स जैसे शेयरों ने बजट से 15 दिन पहले निवेशकों को मालामाल कर दिया है.
कौन से शेयर खरीदें?
केडियनॉमिक्स के फाउंडर सुशील केडिया ने बताया कि कुछ ऐसे शेयर हैं जिन्हें बजट से पहले खरीदने पर अच्छा मुनाफा हो सकता है.
Adani Enterprises Ltd
खबरों की मानें तो अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर आने वाली दिनों में 3500 रुपये तक जा सकता है. अभी इसकी वैल्यू 2,903 रुपये है.
कोटक महिंद्रा बैंक
कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में 50 से 60 रुपये तेजी देखने को मिल सकती है. अभी यह शेयर 1,775 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
फाइन ऑर्गेनिक्स
केमिकल सेक्टर के शेयरों में भी बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है. अभी फाइन ऑर्गेनिक्स के एक शेयर की वैल्यू 4,655.15 रुपये है.
जी एंटरटेनमेंट
सुशील ने बताया कि इस वक्त जी एंटरटेनमेंट के शेयरों भी खरीदारी की जा सकती है. भले ही सोनी के साथ इसका करार खत्म हो गया है लेकिन यह एक फंडामेंटली मजबूत कंपनी है.