3200 रुपये के पार पहुंचा 150 वाला मल्टीबैगर, 2000% रिटर्न के बाद अब 5 बोनस शेयर देने का ऐलान


Mohit Tiwari
2024/01/27 08:32:32 IST

तगड़ा रिटर्न दे गया मल्टीबैगर

    एक स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 150 रुपये से 3200 के पार पहुंच गए हैं. ऐसे में इन शेयर्स ने तगड़ा रिटर्न दिया है.

Credit: freepik

अब मिलेंगे 5 बोनस शेयर

    यह कंपनी अब बोनस शेयर देने जा रही है. यह हर शेयर पर निवेशकों को 5 बोनस शेयर देगी.

Credit: pexels

तय हुई रिकॉर्ड डेट

    इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 2 फरवरी तय की है.

Credit: pexels

कौन सी है यह कंपनी?

    इस कंपनी का नाम संदूर मैगनीज एंड आयरन ओर्स है.

महज 4 साल 2000% से ज्यादा का दिया रिटर्न

    इस कंपनी के शेयर प्राइज 9 अप्रैल 2020 को 150.95 रुपये पर थे. महज 4 साल साल में 25 जनवरी 2024 इसके शेयर प्राइज 3201.30 रुपये पर हैं. इस दौरान शेयर में 2000 प्रतिशत का उछाल आया है.

Credit: freepik

ये रहा 52 हफ्ते का हाई और लो

    इस शेयर का 52 हफ्ते का हाई 3258 रुपये और 52 हफ्ते को लो 852.20 रुपये है.

Credit: pexels

1 साल में आई 237 प्रतिशत की तेजी

    इस मल्टीबैगर की कीमत 27 जनवरी 2023 को 952.05 रुपये थी. अब यह 3200 के पार है. इसका मतलब इसके प्राइस 1 साल में 237 प्रतिशत चढ़ गए.

Credit: pexels

6 माह में दिया 159% का रिटर्न

    पिछले 6 माह में कंपनी के शेयर 1237.35 से बढ़कर 3201.30 पर पहुंच गए. इस दौरान इसमें 159 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया.

Credit: pexels

5 दिन में आई 17 प्रतिशत की तेजी

    बीते 5 दिनों में इसके प्राइस में 17 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है.

Credit: pexels
More Stories