इस शेयर ने दिया 3500% का ताबड़तोड़ रिटर्न, एक्सपर्ट बोले अभी खरीदना सही


Gyanendra Tiwari
2024/01/05 10:02:15 IST

पेनी स्टॉक्स

    शेयर मार्केट में इस समय पेनी स्टॉक्स का बोलबाला है. कई ऐसे शेयर हैं जिन्होंने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है.

3500% का रिटर्न

    आज हम आपको एक ऐसे ही शेयर के बारे में बताएंगे जिसने निवेशकों को 3500% का रिटर्न दिया है.

Gujarat Toolroom Ltd.

    इस शेयर का नाम है गुजरात टूलरूम लिमिटेड. कई दिनों से यह अपर सर्किट पर लगा हुआ है.

बुधवार को 5 फीसदी का रिटर्न

    बीते मंगलवार और बुधवार को इस शेयर ने 5 फीसदी का रिटर्न दिया है.

हाई-लो

    बात अगर इसके 52 हफ्तों की करें तो इसका निचला स्तर 8 रुपये रहा है. वहीं, वर्तमान में यह 58 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.

3500 फीसदी का रिटर्न दिया

    साल भर में Gujarat Toolroom Limited के शेयरों ने 400 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, 2 साल में इसने अपने निवेशकों को 3500 फीसदी का रिटर्न दिया है.

51 पैसे थी कीमत

    2019 में Gujarat Toolroom Limited के एक शेयर की वैल्यू मात्र 51 पैसे थी.

खरीदना सही

    एक्सपर्ट्स का मानना है कि वर्तमान में गुजरात टूलरूम लिमिटेड के शेयरों को खरीदना सही रहेगा.

पार करेगा 70 का आंकड़ा

    ऐसा कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में ये शेयर 70 रुपये के आंकड़े को पार कर सकता है.

हाल ही में की डील

    दरअसल, हाल ही में कंपनी ने जाम्बिया में 6 हेक्टेयर खदानों का अधिग्रहण किया है. जल्द ही वहां परिचालन शुरू हो जाएगा.

चेतावनी

    हम किसी भी शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देते. ये आपका अपना फैसला है. निवेश करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

More Stories