28 रुपये से 10000 के पार पहुंचा इस कंपनी का शेयर प्राइज, 35000 प्रतिशत का रिटर्न दे गया यह मल्टीबैगर
Mohit Tiwari
2024/01/05 18:21:02 IST
35000 प्रतिशत का आया उछाल
एक स्मॉल कैप कंपनी के शेयर प्राइज में 35000 प्रतिशत से अधिक का उछाल आया है.
Credit: pexels10000 के पार पहुंच गया प्राइज
इस कंपनी का शेयर प्राइज 28 रुपये से बढ़कर 10000 रुपये के पार पहुंच गया है.
Credit: pexelsशुक्रवार को इतना रहा भाव
शुक्रवार को इस कंपनी के शेयर का भाव 10299.15 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है.
Credit: pexelsकौन सी है यह कंपनी?
यह एक स्मॉल कैप कंपनी है. इस कंपनी का नाम एसजी मार्ट लिमिटेड है. इस कंपनी का पावर जेनरेशन फील्ड में बिजनेस है.
Credit: pexelsइतने साल में दिया तगड़ा रिटर्न
इस कंपनी के शेयर प्राइज ने महज 7 साल में 35000 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.
निवेशकों को तोहफा देगी कंपनी
एसजी मार्ट अब अपने निवेशकों को तोहफा देने जा रही है.
बोनस शेयर देगी कंपनी
आगामी 8 जनवरी को कंपनी के बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स की मीटिंग है. इसमें कंपनी शेयर बांटने और बोनस शेयर देने के प्रस्ताव पर विचार करेगी.
एक साल में आया 2251 प्रतिशत का उछाल
इस कंपनी शेयर 6 जनवरी 2023 को 438 रुपये पर थे. एक साल में कंपनी के शेयर प्राइज 10299.15 रुपये पर पहुंच गए हैं.
बीते 6 माह में आई इतने की तेजी
बीते 6 माह में कंपनी शेयर्स में 372 प्रतिशत की तेजी आई है. वहीं, एक माह में कंपनी के शेयर्स में 31 प्रतिशत का उछाल आया है.