India Daily Webstory

एक शर्त पर 905 करोड़ का इनाम, कौन है ये CEO?


Antriksh Singh
Antriksh Singh
2023/12/18 08:21:39 IST
905 करोड़ रुपये का मामला

905 करोड़ रुपये का मामला

    भारत में 50 करोड़ रुपये कमाने वाला सीईओ भी मीडिया की सुर्खियों में आ जाता है. एक ऐसे CEO के बारे में क्या कहेंगे जो 905 करोड़ कमा सकता है.

India Daily
सीईओ माइकल ओ लेरी

सीईओ माइकल ओ लेरी

    जी हां, एक शर्त पूरी करते ही रायनएयर होल्डिंग्स पीएलसी के सीईओ माइकल ओ लेरी 905 करोड़ रुपये (100 मिलियन यूरो) पाने के हकदार हो जाएंगे.

India Daily
कंपनी के शेयर में तेजी

कंपनी के शेयर में तेजी

    रायनएयर होल्डिंग्स पीएलसी आयरलैंड की एक लो कॉस्ट एयरलाइन है. रिपोर्ट के अनुसार, यदि कंपनी के शेयर तेजी से बढ़ रहे हैं.

India Daily
100 मिलियन यूरो बोनस

100 मिलियन यूरो बोनस

    ऐसे में माइकल को 2019 के मार्केट आधारित समझौते के मुताबिक, 100 मिलियन यूरो बोनस के तौर पर मिलेंगे.

India Daily
शर्त पूरा करने के बहुत नजदीक

शर्त पूरा करने के बहुत नजदीक

    अगर 28 दिन तक एयरलाइन के शेयर 21 यूरो के रेट पर बने रहे तो माइकल को 905 करोड़ रुपये के मूल्य के बराबर शेयर मिल जाएंगे.

India Daily
सपना जल्द सच हो सकता है

सपना जल्द सच हो सकता है

    माइकल को 11.12 यूरो के रेट पर 10 मिलियन शेयर दिए जाएंगे. शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का दाम 18.84 यूरो था.

India Daily
शेयर में 50 फीसदी उछाल

शेयर में 50 फीसदी उछाल

    अगले 12 महीनों में कंपनी के शेयर 24.10 यूरो के रेट पर पहुंच सकते हैं. कंपनी को माइकल को 905 करोड़ रुपये देने पड़ेंगे क्योंकि पिछले साल शेयर का मूल्य 13 यूरो था.

India Daily
माइकल का इंसेंटिव प्लान

माइकल का इंसेंटिव प्लान

    ये प्लान 2028 तक का है. यदि कंपनी को टैक्स के बाद 2.2 बिलियन यूरो का लाभ हो तो भी माइकल को पैसे मिल जाएंगे.

India Daily
कौन हैं माइकल

कौन हैं माइकल

    माइकल ओ लेरी आयरलैंड के डबलिन के रहने वाले हैं. उनके पास कई रेस के घोड़े हैं. उनकी संपत्ति 2018 में एक बिलियन डॉलर आंकी गई थी.

India Daily
More Stories