रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कर दिया बड़ा ऐलान, मंगलवार को शेयर करेंगे कमाल!
Pankaj Mishra
2024/03/23 09:47:38 IST
दो कंपनियों को खरीदने जा रही RIL
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) MSKVY Nineteenth Solar SPV Limited और MSKVY Twenty-second Solar SPV Limited में 100% हिस्सेदारी खरीदेगी.
Credit: Google MSEB Solar Agro Power Limited से हुई डील
इन सभी शेयरों को MSEB Solar Agro Power Limited से खरीदा जाएगा.
Credit: Googleकब फाइनल होगी डील
इस सौदे के अप्रैल 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है.
Credit: Googleसौदे को लेकर क्या बोली कंपनी
RIL ने कहा कि यह डील मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहनी योजना 2.0 के तहत महाराष्ट्र में कई साइट्स पर 128 मेगावाट की कुल सोलर कैपेसिटी स्थापित करने के लिए कंपनी को दिए गए टेंडर की शर्तों के अनुसार है.
Credit: Googleमंगलवार को शेयर करेंगे कमाल
इस डील के बाद RIL के शेयरों में मंगलवार को तगड़ा उछाल देखने को मिल सकता है. होली के कारण सोमवार को शेयर बाजार बंद रहेगा.
Credit: Googleशुक्रवार को शेयर में दिखी थी तेजी
शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 16 पैसे चढ़कर 2,906.55 पर बंद हुआ था. इस साल अब तक RIL का शेयर 12.21% चढ़ा है.
Credit: Google पिछले 1 साल में कितना रिटर्न
वहीं पिछले एक साल में इस कंपनी ने 29.31 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.
Credit: GoogleDisclaimer
यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है. किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Credit: Google