इस शेयर में आई तूफानी तेजी! एक्सपर्ट्स बोले- खरीद लो
Sagar Bhardwaj
2024/10/14 20:35:15 IST
मल्टीबैगर शेयर
एक दमदार शेयर खोजने में लोगों के पसीने छूट जाते हैं.
Credit: pexelsसही समय पर सही शेयर
लेकिन जो सही समय पर सही शेयर खोज लेता है वह मालामाल बन जाता है.
Credit: pexelsये शेयर कर देगा मालामाल
आज हम आपको ऐसा ही एक दमदार शेयर बताने जा रहे हैं.
Credit: pexelsRamkrishna Forgings Ltd
इस शेयर का नाम है Ramkrishna Forgings Ltd
Credit: pexelsदमदार रिटर्न
पिछले 5 दिनों में इस शेयर ने 14% का दमदार रिटर्न दिया है.
Credit: pexelsऑल टाइम हाई के करीब
आरके फोर्जिंग्स का शेयर फिलहाल अपने ऑल टाइम हाई 1038.70 के नजदीक पहुंच चुका है.
Credit: pexels15-20% का रिटर्न
करंट लेवल से इस शेयर में 15 से 20 प्रतिशत की तेजी के आसार हैं.
Credit: pexelsप्रदर्शन
कंपनी ने साल दर साल शानदार प्रदर्शन किया है.
Credit: pexelsएक साल में एक 56.59% का उछाल
पिछले एक साल में इस शेयर ने 56.59% और पिछले 5 साल में 1,834.64% का शानदार रिटर्न दिया है.
Credit: pexelsDisclaimer
Disclaimer- यह लेख केवल जानकारी के लिए लिखा गया है. किसी भी निवेश से पहले अपने एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Credit: pexels