प्लास्टिक नोटों पर सरकार ने दिया क्लियर कट जवाब
Suraj Tiwari
2024/02/07 20:58:26 IST
कागज के नोट
वर्तमान समय भारत में कागज के ही नोट चलन में हैं.
Credit: X (Twitter)RBI द्वारा जारी नोट
जितने भी नोट RBI द्वारा जारी होते हैं वो सभी कागज से ही बनाए जाते हैं.
Credit: X (Twitter)प्लास्टिक नोट्स की योजना
हालांकि RBI ने साल 2015-16 में 10 रुपये के नोट को प्लास्टिक नोट्स जारी करने की योजना बनाई थी.
Credit: X (Twitter)प्लास्टिक की करेंसी
दुनिया के कई देशों द्वारा प्लास्टिक की करेंसी जारी की जाती है.
Credit: X (Twitter)राज्यसभा में सरकार से प्रश्न
इसी को लेकर राज्यसभा में सरकार से प्रश्न किया गया कि सरकार इसको लेकर क्या सोच रही है?
Credit: X (Twitter)प्लास्टिक के नोट की छपाई
सरकार ने बताया कि अभी तक RBI ने प्लास्टिक के नोट की छपाई नहीं की है.
Credit: X (Twitter)वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी
वहीं वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बताया कि सरकार इसको लेकर कोई विचार नहीं कर रही है.
Credit: X (Twitter)