92 दिन एलियंस के साथ रात बिताने वाले शख्स ने खोले ब्रह्मांड के बड़े राज
Gyanendra Tiwari
2024/02/08 15:14:22 IST
ब्राह्मण
हमारे ब्रह्मांड में अनेकों राज छिपे हुए हैं. इन्हीं राज में एलियंस का राज भी दफन है.
Credit: Freepikएलियंस
कुछ लोग कहते हैं कि एलियंस हैं तो कुछ कहते हैं एलियंस नहीं है. लेकिन एक शक्स ने एलियंस से बात करके दुनिया को सदमे में डाल दिया है.
Credit: Freepik अमेरिकी आर्मी के पायलट
जिस शख्स ने एलियंस से बात करके ब्राह्मण के कई राज खोले हैं वो अमेरिकी आर्मी का हेलीकॉप्टर पायलट थे.
Credit: Freepikपायलट एलेक्स कॉलियर
इनका नाम पायलट एलेक्स कॉलियर हैं. इनका दावा है कि इन्होंने एलियंस से बात की है.
Credit: Google 92 दिन साथ रहे
एलेक्स कॉलियर का कहना है 1980 में उन्होंने एलियंस के साथ 92 दिन तक साथ रहे थे.
Credit: Googleस्पेशल बेल्ट
पायलट एलेक्स कॉलियर ने बताया कि एलियन से बात करने के लिए वो एक स्पेशल बेल्ट पहनते थे.
Credit: Google100 ट्रिलियन गैलेक्सीज
उन्होंने बताया कि हमारे मुताबिक ब्राह्मण में 100 मिलियन गैलेक्सीज हैं जबकि एलियंस की मानें तो पूरे ब्रह्मांड में 100 ट्रिलियन गैलेक्सीज हैं.
Credit: Googleहर एक गैलेक्सी में जीवन
इतना ही नहीं एलियंस के मुताबिक हर एक गैलेक्सी में जीवन है. एलेक्स ने बताया कि एक दिन इंसानों को एलियंस के कंकाल भी मिलेंगे.
Credit: Google