OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने अपने दोस्त ओलिवर मुलहेरिन से की शादी
Sagar Bhardwaj
2024/01/12 08:40:29 IST
सैम ऑल्टमैन ने पुरुष दोस्त से रचाई शादी
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी OpenAI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सैम ऑल्टमैन ने अपने दोस्त ओलिवर मुलहेरिन से शादी कर ली है.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट की तस्वीरें
अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में मुलहेरिन ने लिखा, 'मेरे सबसे अच्छे दोस्त और मेरे जीवन के प्यार से शादी कर ली.'
कौन हैं ओलिवर मुलहेरिन
ओलिवर मुलहेरिन इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) के क्षेत्र में काम करते हैं.
उन्होंने मेलबर्न यूनिवर्सिटी से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में स्नातक किया और विभिन्न AI परियोजनाओं में काम किया है.
ऐसे हुआ था दोनों की रिलेशनशिप का खुलासा
ऑल्टमैन ने पिछले साल कहा था कि वह और मुलहेरिन वीकेंड्स पर सैन फ्रांसिस्को में रूसी हिल पर स्थित एक घर में समय बिताते हैं.
तकनीकी क्षेत्र के दिग्गजों ने दी बधाई
शादी का खुलासा होने पर तकनीकी क्षेत्र के दिग्गजों ने नवविवाहित जोड़े को बधाई दी है.
दोनों ने पहने मैचिंग के कपड़े
शादी के दौरान नवविवाहितों ने मैचिंग पोशाकें, सफेद शर्ट, हल्के बेज रंग की पैंट और सफेद स्नीकर्स पहने हुए थे.
पीएम मोदी के डिनर में दिखे थे दोनों
पीएम मोदी के सम्मान में व्हाइट हाउस में हुई डिनर पार्टी में दोनों एक साथ दिखे थे.