इंडियामार्ट समेत ये ऑनलाइन और शहरों के मार्केट नोटोरियस लिस्ट में शामिल
Suraj Tiwari
2024/01/31 21:07:49 IST
नकली सामानों की मार्केट
नकली सामान की ब्रिक्री के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केटों की लिस्ट जारी हुई है.
Credit: google चीन का मार्केट
अमेरिका के USTR रिपोर्ट के मुताबिक चीन का मार्केट नंबर वन पर है.
Credit: google 2022 में पहली बार भारत
इस लिस्ट में भारत के बाजार 2022 में पहली बार शामिल हुए थे.
Credit: google भारतीय नोटोरियस मार्केट साल 2022
भारतीय नोटोरियस मार्केट लिस्ट में मुंबई का हीरा पन्ना, दिल्ली का टैंक रोड, कोलकाता का किद्दरपुर और बेंगलुरु का सदर पटरप्पा रोड शामिल था.
Credit: google रिपोर्ट 2023
हालांकि 2023 के लिए आई रिपोट्स में इंडियामार्ट समेत 3 ऑनलाइन मार्केट को नोटोरियस मार्केट लिस्ट में शामिल किया है.
Credit: google नोटोरियस मार्केट लिस्ट
जबकि ऑफलाइन नोटोरियस मार्केट लिस्ट में दिल्ली का करोलबाग, मुंबई का हीरा पन्ना और बेंगलुरु का सदर पटरप्पा रोड को शामिल किया गया है.
Credit: google ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट
इस लिस्ट में 39 ऑनलाइन और 33 ऑफलाइन मार्केट को शामिल किया गया है.
Credit: google