8 साल की वारंटी देकर OLA ने कर दिया बड़ा खेल


Gyanendra Tiwari
2024/02/05 07:24:30 IST

S1X का नया वैरिएंट

    ओला इलेक्ट्रिक ने S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वैरिएंट पेश करके स्कूटर मार्केट में खलबली मचा दी है.

Credit: Google

नए वैरिएंट को लेकर किए वादे

    कंपनी ने S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए वैरिएंट को लॉन्च करने के साथ बड़े-बड़े वादे भी किए हैं.

Credit: Google

बैटरी

    कंपनी S1X को 4kWh बैटरी के साथ लॉन्च किया है.

Credit: Google

190 किलोमीटर की रेंज

    एक बार फुल चार्ज करने पर यह 190 किलोमीटर की रेंज तक चलेगी.

Credit: Google

बुकिंग शुरू

    ओला के नए स्कूटर की बुकिंग शुरू हो चुकी है. अप्रैल में डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी.

Credit: Google

कीमत

    ओला इलेक्ट्रिक की नई ई-स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख 10 हजार है.

Credit: Google

बढ़ेंगे सर्विस सेंटर चार्जिंग नेटवर्क

    कंपनी के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने घोषणा भी कर दी है कि ओला देशभर में सर्विस सेंटर चार्जिंग नेटवर्क को बढ़ाएगा.

Credit: Google

2023 में लॉन्च हुई थी S1X

    इससे पहले S1X को 2kWh और 3kWh बैटरी पैक ऑप्शन के साथ अगस्त 2023 में लॉन्च किया था.

Credit: Google
More Stories