1 पर 2 शेयर बांटने जा रही ये कंपनी, 6 महीने में दिया है 393% का दमदार रिटर्न
India Daily Live
2024/04/13 13:23:57 IST
6 महीने में दिया है दमदार रिटर्न
इस कंपनी ने 6 महीने में 393 प्रतिशत का दमदार रिटर्न दिया है.
Credit: pexels2023 में इतना था शेयर प्राइस
13 अप्रैल 2023 को इस कंपनी का शेयर प्राइस 10.38 रुपये था.
Credit: pexels393 प्रतिशत बढ़ गया भाव
अब 13 अप्रैल 2024 में इसका शेयर प्राइस 51 रुपये 24 पैसे हो गया है.
Credit: pexelsकौन सी है यह कंपनी?
इस कंपनी का नाम न्यूटाइम इंफ्रास्ट्रक्चर है. अभी कंपनी के शेयर प्राइस में लगातार अपर सर्किट लग रहा है.
Credit: pexels1 शेयर पर देगी 2 बोनस शेयर
बीते गुरुवार को हुई मीटिंग में कंपनी ने घोषणा की है कि 1 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 2 बोनस शेयर जारी किया जाएगा.
Credit: pexelsनहीं आई है रिकॉर्ड डेट
कंपनी ने अभी कोई रिकॉर्ड डेट तय नहीं की है. इसके लिए कंपनी शेयर होल्डर्स ने भी मंजूरी लेगी.
Credit: pexelsइतना है मार्केट कैप
इस कंपनी का मार्केट कैप 895.87 करोड़ रुपये हैं.
Credit: pexelsइतना है 52 हफ्ते का हाई और लो
इस कंपनी का 52 हफ्ते का हाई 51.24 व लो 8.77 रुपये था.
Credit: pexels ये बने हैं नॉन-एग्जीक्यूटिव और इंडिपेंडेंट डायरेक्टर
अभी मनोज कुमार को नॉन-एग्जीक्यूटिव और इंडीपेंडेंट डायरेक्टर को नियुक्त किया गया है. वहीं,इसके पहले श्रीकांत ने इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया है.
Credit: pexels