निकल ना जाए मौका, FD पर 9.25% तक का शानदार ब्याज दे रहा ये बैंक
Sagar Bhardwaj
2024/03/19 12:25:36 IST
FD एक शानदार ऑप्शन
सुरक्षित निवेश और गारंटीड रिटर्न के इच्छुक लोगों के लिए FD (फिक्स्ड डिपॉजिट) हमेशा से ही एक शानदार विकल्प रहा है.
Credit: Freepikकिस बैंक में मिल रहा FD पर सर्वाधिक ब्याज
ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे बैंक के बारे में बताने जा रहे हैं तो FD पर 9.25% तक ब्याज ऑफर कर रहा है.
Credit: GoogleNESFB
इस बैंक का नाम है नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक (NESFB)
Credit: Freepikवरिष्ठ नागरिकों को FD पर 9.25% का ब्याज
वर्तमान में बैंक सामान्य नागरिकों को FD पर 8.50% और वरिष्ठ नागरिकों को 9.25% का ब्याज दे रहा है.
Credit: Googleक्या बोला बैंक
बैंक ने कहा कि हम अपनी एफडी योजना को बुजुर्गों के लिए पेंशन के समान आय के एक नियमित स्रोत के रूप में विकसित कर रहे हैं.
Credit: GoogleNESFB के एफडी प्लान
7 दिनों से लेकर 10 साल तक की एफडी पर बैंक सामान्य नागरिकों को 3.25% से 8.50% तक का ब्याज दे रहा है.
Credit: Googleवरिष्ठ नागरिकों के लिए
वहीं इसी समय सीमा की अवधि की FD पर वरिष्ठ नागरिकों को 4 से 9.25% तक का ब्याज दिया जा रहा है.
Credit: Freepik1111 दिनों वाली एफडी है आकर्षक
वहीं स्पेशल स्कीम वाली 1111 दिनों की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को बैंक 8.50% से 9.25% तक का ब्याज दे रहा है.
Credit: Freepik