चाय-सिगरेट के पैसे बचाकर बना जाएंगे करोड़पति! ये है आसान तरीका
Bhoopendra Rai
2023/12/14 11:27:08 IST
कैसे बनें करोड़पति
चाय-सिगरेट के पैसों से अगर आप भी करोड़पति बनना चाहते हैं तो ये जानकारी आपके काम आ सकती है.
कैसे बनाएं बड़ी रकम
दरअसल, आज के जमाने में निवेश करने के कई ऐसे तरीके हैं, जहां मामूली रकम लगाकर भी आप धीरे-धीरे करके एक मोटी पूंजी बना सकते हैं.
म्यूचुअल की एसआईपी से बना सकते हैं मोटी रकम
हम आपको म्यूचुअल की एसआईपी के ऑप्शन के बारे में बताएंगे जहां सिर्फ चाय-सिगरेट का पैसा लगाकर कोई भी मोटी रकम बना सकता है.
दिनभर का खर्चा 100 रुपए
अगर आप दिनभर में सिर्फ 3 और 3 चाय पीते हैं तो औसतन खर्चा 100 रुपए होता है. अगर आप इसे बचाते हैं तो महीने में 3,000 रुपये होंगे.
महीने में 3 हजार बचाकर बन सकते हैं करोड़पति
महीने में 3 हजार रुपए बचाकर निवेशक आसानी से 30 साल में करोड़पति बन सकता है. उसके पास 1 करोड़ का फंड तैयार हो जाएगा.
30 साल में जमा कर सकते हैं 10.80 लाख रुपये
एक्सपर्ट्स बताते हैं कि 30 साल की उम्र में नौकरी के साथ ही 3000 रुपये हर महीने की एसआईपी (SIP) शुरू करने से 30 साल में वह 10.80 लाख रुपये जमा कर सकता है.
12 फीसदी तक औसतन रिटर्न
दरअसल, इक्विटी म्यूचुअल फंड का लंबी अवधि में औसतन रिटर्न 12 फीसदी होता है. अगर इसका हिसाब जोड़ा जाए तो रिटायरमेंट तक यह निवेश बढ़कर 1,05,89,741 रुपये पहुंच जाएगा.
95,09,741 रुपए ब्याज मिलेगा
रिटायरमेंट तक 1,05,89,741 के निवेश पर 95,09,741 रुपये सिर्फ ब्याज के रूप में मिलेंगे, इससे बुढ़ापा आसानी से कट सकता है.