Multibagger Stocks: निवेश 4 महीने में डबल, इस धांसू शेयर ने बनाया करोड़पति!


Sagar Bhardwaj
2024/01/23 13:01:27 IST

तैयार होता है बढ़िया फंड

    हर कोई चाहता है कि वो अपने बचत को वहां निवेश करे जहां उनका पैसा सुरक्षित रहे और एक बढ़ियां फंड भी तैयार हो जाए.

सोलर इंडस्ट्रीज में जबरदस्त ग्रोथ

    इन्हीं में से एक है इंडस्ट्रियल एक्स्प्लोसिव्स बनाने वाली कंपनी सोलर इंडस्ट्रीज का शेयर.

90,000 को बनाया 1 करोड़

    लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट पर इस कंपनी के शेयर महज 90,000 रुपये के निवेश को 15 साल में एक करोड़ का बना दिया.

4 महीने में पैसा डबल

    वहीं शॉर्ट टर्म में इस कंपनी के शेयर्स ने महज 4 महीने में ही इन्वेस्टर के पैसे डबल कर दिया.

16 % ग्रोथ की संभावना

    शेयर बाजार के जानकारों के अनुसार मौजूदा लेवल से इस कंपनी के शेयर में अभी भी 16 फीसदी के करीब उछाल की संभावना है.

2009 में 62 रुपये था भाव

    एक आंकड़े के मुताबिक Solar Industries का शेयर 30 जनवरी 2009 को 62 रुपये के स्तर पर था, जो मौजूदा समय में 69250 रुपये के करीब है.

फिलहाल 6925 रुपये के करीब

    यानी 15 साल पहले अगर किसी व्यक्ति ने इस कंपनी में 90 हजार रुपये का निवेश किया होगा, उसका आज वैल्यू करोड़पति रुपये से अधिक का हो गया है.

प्रति शेयर 8499 रुपये का रिकॉर्ड

    वहीं पिछले 11 जुलाई को कंपनी का शेयर 3456.95 रुपये के स्तर पर था, जो करीब चार महीने बाद 20 नवंबर 2023 को उछलकर 8499 रुपये प्रति शेयर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था.

19 फीसदी का डाउनसाइड

    हालांकि एक आंकड़े के मुताबिक मौजूदा समय में इसके प्राइस में 19 फीसदी का डाउनसाइड देखने को मिल रहा है.

निवेश से पहले लें जानकार की सलाह

    Disclaimer: यहां दी गई जानकारी किसी निवेश की सलाह नहीं है. किसी भी निवेश से पहले संबंध विषय के जानकार से सलाह जरूर लें.

More Stories