Multibagger: इस पैनी स्टॉक ने निवेशकों को किया मालामाल, 4 साल में दिया 830 फीसदी रिटर्न
Sagar Bhardwaj
2024/01/16 10:57:59 IST
मल्टीबैगर बना ये शेयर
शेयर बाजार के निवेशकों को हमेशा मल्टीबैगर स्टॉक की लताश रहती है.
निवेशकों को दिया शानदार रिटर्न
आज हम आपको एक ऐसे ही मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने पिछले तीन सालों में शानदार रिटर्न दिया है.
Electrosteel Casting ने दिया बंपर रिटर्न
यह एक पैनी स्टॉक है जिसका नाम है Electrosteel Casting.
130.50 पर ट्रेड कर रहा शेयर
हालांकि सोमवार को इसके शेयरों में अब तक 1.58% की गिरावट देखने को मिली हैं.
7,480.13 करोड़ M-Cap
कंपनी का मार्केट कैप 7,480.13 करोड़ है.
52 वीक हाई एंड लो
इसका 52-वीक हाई 134.20 रुपए जबकि 52-वीक लो 31.40 रुपए है.
चार सालों में दिया 830 फीसदी रिटर्न
पिछले एक महीने में कंपनी ने करीब 10 फीसदी, पिछले 5 महीने में 113 फीसदी, पिछले एक साल में 237 और पिछले चार सालों में करीब 830 फीसदी का रिटर्न दिया है.
4 सालों में 9 गुना बढ़ा पैसा
जनवरी 2020 को कंपनी का शेयर 13.53 रुपए का था, जोकि आज 126 रुपए का है. अगर आपने 4 साल पहले 1 लाख लगाए होते तो आज 9 लाख हो गए होते.
क्या करती है कंपनी
1955 में स्थापित यह कंपनी डक्टाइल आयरन पाइप, डीआई फिटिंग और एक्सेसरीज और कास्ट आयरन पाइप बनाती और सप्लाई करती है.