1 रुपए लगाया करोड़ रुपए आया! मालामाल हो गए निवेशक


Gyanendra Tiwari
2023/12/06 13:29:50 IST

विधानसभा चुनाव

    5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से शेयर मार्केट अपने ऑल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहा है.

निवेशक

    इस समय निवेशक बाजार से मोटा पैसा कमा रहे हैं.

अडानी

    बीते 1 हफ्ते से अडानी के शेयरों में इतनी तेजी आई कि गौतम अडानी अमीरों की सूची में टॉप 16 में जगह बना ली.

गौतम अडानी

    अगर इसी तरह से शेयर बाजार में तेजी आती रही तो एक बार फिर गौतम अडानी जल्द ही टॉप 5 में एंट्री कर सकते हैं.

शेयर

    कुछ इसी प्रकार एक शेयर ने निवेशकों की एंट्री करोड़ों के क्लब में करा दी है.

मणप्पुरम फाइनेंस

    इस शेयर का नाम है मणप्पुरम फाइनेंस. इसके शेयरों ने निवेशकों को छप्पन फाड़ रिटर्न दिया है.

मणप्पुरम फाइनेंस

    वर्तमान में मणप्पुरम फाइनेंस का एक शेयर 170 रुपए में ट्रेड कर रहा है.

शेयर की वैल्यू

    वहीं, बात करे 2016 की तो इसके एक शेयर की वैल्यू 90 पैसे थी. अब आप सोच सकते हैं कि इस शेयर ने कितने गुना मुनाफा दिया है.

1 करोड़

    जिस निवेशक ने साल 2006 में इस शेयर में 60 रुपए निवेश किए होंगे आज उसकी वैल्यू 1 करोड़ 2 लाख के पार हो गई होगी.

More Stories