EV खरीदने वालों को हैरान कर सकती है ये रिसर्च


Sagar Bhardwaj
2023/12/04 20:47:39 IST

EV पर चौंकाने वाली रिसर्च

    क्या आप इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने का प्लान कर रहे हैं.

ईवी की मेंटेनेंस में अधिक समस्याएं

    रिसर्च के मुताबिक EV में CNG या डीजल से चलने वाले वाहनों की तुलना में 79 प्रतिशत अधिक मेंटेंनेंस संबंधी समस्याएं होती हैं.

प्लग-इन हाइब्रिड ईवी में और अधिक समस्याएं

    जबकि प्लग-इन हाइब्रिड ईवी में 146 प्रतिशत अधिक समस्याएं होती हैं.

हाइब्रिड में 26% कम समस्याएं

    संगठन कंज्यूमर रिपोर्ट्स के अनुसार, गैस-डीजल वाहनों की तुलना में हाइब्रिड में 26% कम समस्याएं होती हैं.

330,000 गाड़ियों पर हुई स्टडी

    इस अध्ययन में 330,000 से अधिक वाहनों का डेटा एकत्र किया गया.

ईवी वाहनों में खत्म नहीं बढ़ रहीं समस्याएं

    रिपोर्ट के मुताबिक ईवी वाहनों में समय के साथ-साथ समस्याएं और बढ़ रही हैं.

सबसे अधिक ये समस्याएं

    ईवी में सबसे अधिक ड्राइव सिस्टम मोटर्स, ईवी चार्जिंग सिस्टम और ईवी बैटरी के साथ समस्याएं हैं.

ये कार सबसे विश्वसनीय

    सेडान, हैचबैक और वैगन सहित कारें सबसे विश्वसनीय वाहन प्रकार बनी हुई हैं.

लेक्सस गाड़ी EV में टॉप पर

    रिसर्च के मुताबिक, ईवी ब्रांडों में लेक्सस गाड़ी सबसे टॉप पर है

लेक्सस का एनएक्स मॉडल टॉप पर

    रिपोर्ट के मुताबिक शीर्ष पांच ब्रांडों में से लेक्सस का सिर्फ एक मॉडल एनएक्स है.

More Stories