
बस 15 दिन बाकी! लोक अदालत के लिए तैयार कर लें ये जरूरी डॉक्यूमेंट्स
Anvi Shukla
2025/04/25 14:41:57 IST

लोक अदालत 2025 का मौका
लोक अदालत 2025 की शुरुआत 10 मई से हो रही है, जिसमें पेंडिंग चालान सस्ते में निपटाए जा सकते हैं.
Credit: social media
अप्वाइंटमेंट जरूरी
लोक अदालत में जाने के लिए आपको पहले अप्वाइंटमेंट लेना होता है. बिना अप्वाइंटमेंट के आप लोक अदालत में नहीं जा सकते.
Credit: social media
अप्वाइंटमेंट कैसे लें?
लोक अदालत के लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट बुक करें. बुकिंग के बाद आपको तारीख और समय मिलेगा.
Credit: social media
दस्तावेज जरूरी हैं
लोक अदालत में जाने से पहले कुछ दस्तावेज लेकर जाना जरूरी है. इन दस्तावेजों को बिना लेकर नहीं जा सकते.
Credit: social media
अप्वाइंटमेंट का प्रिंट आउट
अप्वाइंटमेंट का प्रिंट आउट लोक अदालत में लेकर जाएं. इसमें कोर्ट रूम का विवरण और आपके चालान की जानकारी होगी.
Credit: social media
क्या जानकारी मिलेगी अप्वाइंटमेंट पेपर में?
आपको अप्वाइंटमेंट पेपर में कोर्ट रूम, टाइम, चालान की धारा, लोकेशन और नोटिस नंबर की जानकारी मिलेगी.
Credit: social media
कोर्ट रसीद
अप्वाइंटमेंट पेपर में तीन कोर्ट रसीदें होती हैं. इनमें से दो रसीदें कोर्ट में जमा होती हैं, एक रसीद आपको पेमेंट के बाद मिलती है.
Credit: social media
क्या-क्या जानकारी होती है पेपर में?
चालान के कटा होने की धारा, लोकेशन, नोटिस नंबर, और चालान पेमेंट से संबंधित जानकारी इस पेपर में होती है.
Credit: social media
लोक अदालत में पेमेंट कैसे होगा?
लोक अदालत में चालान का पेमेंट किया जाएगा. एक रसीद आपको पेमेंट के बाद दी जाएगी, जो आपके पास रखनी होगी.
Credit: social media