शेर या टाइगर, कौन है ज्यादा खतरनाक


India Daily Live
2024/05/21 16:51:45 IST

शेर या बाघ ज्यादा शक्तिशाली कौन?

    जंगल के दो ताकतवर जानवर शेर और बाघ इनमें ज्यादा शक्तिशाली कौन है? आमतौर शेरों से ज्यादा खतरनाक माना जाता है.

Credit: Social Media

बाघ ज्यादा ताकतवर

    बाघ और शेर की तुलना करें तो बाघ ज्यादा ताकतवर होता है.

Credit: Social Media

जबड़े और लंबाई

    बाघ का जबड़ा शेर से ज्यादा मजबूत होता है. बाघ की कुल लंबाई 2.6 मीटर से 3 मीटर तक हो सकती है.

Credit: Social Media

बाघ तैर सकता है

    बाघ का वजन 135 से 290 किलोग्राम के बीच होता है. बाघ तैर सकता है, जबकि शेर तैर नहीं सकता.

Credit: Social Media

बड़े से बड़े जानवर का शिकार कर सकता है शेर

    शेर बड़े से बड़े जानवर का शिकार करने की ताकत रखते हैं. शेर का शरीर बड़ा और भारी होता है.

Credit: Social Media

10 फुट तक का होता है शेर

    शेर की लंबाई 10 फुट तक हो सकती है और वजन 250 किलोग्राम तक हो सकता है.

Credit: Social Media
More Stories