बुलेट ट्रेन की रफ्तार से भागे इस सरकारी कंपनी के शेयर, 75% का दिया बंपर रिटर्न
Mohit Tiwari
2024/02/25 18:30:20 IST
4 महीने में दिखी तेजी
सरकारी बीमा कंपनी के शेयर्स बीते 4 महीने में तूफानी तेजी से भाग रहे हैं.
Credit: pexelsकौन सी है यह कंपनी?
यह सरकारी कंपनी देश की अग्रणी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी है.
Credit: website75% का मिला बंपर रिटर्न
कंपनी के पोजीशनल निवेशकों को इन 4 महीनों में 75 प्रतिशत का रिटर्न मिला है.
Credit: pexelsइस कारण बढ़ रहे हैं प्राइस
एक्सपर्ट्स की मानें तो इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में अच्छे प्रदर्शन के कारण इन शेयर्स में तेजी देखने को मिली है.
Credit: pexelsकंपनी को मिला है इतने का टैक्स रिफंड
इस कंपनी को 21,741 करोड़ रुपये टैक्स रिफंड के तौर पर मिले हैं.
Credit: pexelsयह भी है बड़ी वजह
शेयर प्राइस में आ रही तेजी की एक बड़ी वजह टैक्स रिफंड को भी माना जा रहा है.
Credit: pexels1000 का आंकड़ा पार कर गया भाव
कंपनी के शेयर्स प्राइस 600 रुपये से बढ़कर 1066 रुपये के आंकड़े को पार कर गए हैं.
Credit: pexelsडिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे थे शेयर
एलआईसी के शेयर डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे थे. वहीं PE 2 के गुणांक पर था.
Credit: pexelsनेट प्रॉफिट में भी हुआ है इजाफा
दिसंबर की तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 49 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है.
Credit: pexels