LIC ने किया डिविडेंड का ऐलान, Q3 में ₹9441 करोड़ का मुनाफा, क्या दांव लगाएंगे आप?
India Daily Live
2024/02/09 06:39:34 IST
LIC
भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी ने बड़ी घोषणा की है.
Credit: Google डिविडेंड देने का ऐलान
कंपनी ने अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है.
Credit: Google4 रुपये का डिविडेंड
कंपनी की ओर से बीते गुरुवार को बताया गया कि इक्विटी शेयर पर 4 रुपये का डिविडेंड घोषित किया गया है.
Credit: Google दिसंबर तीमाही का परिणाम
कंपनी ने 8 जनवरी को अपने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तीमाही का परिणाम घोषित किया.
Credit: Google 9,441 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
दिसंबर तिमाही में LIC का मुनाफा 49 फीसदी बढ़कर 9,441 करोड़ रुपये रहा.
Credit: Googleशेयरों में भारी उछाल
पिछले एक महीने में एलआईसी के शेयरों में लगभग 35 फीसदी का उछाल आया है. इस हप्ते भी LIC के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखी गई है.
Credit: GoogleLIC के शेयर
गुरुवार को बाजार बंद होने तक एलआईसी के शेयर BSE में 5.86 फीसदी की उछाल के साथ 61.25 रुपये बढ़कर 1106.25 रुपये में बंद हुए थे.
Credit: Google LIC के शेयरों में रहेगी तेजी
शेयर मार्केट के जानकारों का कहना है कि अभी कुछ दिनों LIC के शेयरों में इसी तरह की तेजी देखी जाएगी. ये गिरता और उठता रहेगा.
Credit: Googleडिस्क्लेमर
यहां दी गई जानकारी किसी भी प्रकार से शेयर बाजार या कहीं भी निवेश करने की सलाह नहीं है. कहीं भी निवेश करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें.
Credit: Google