'कुबेर का खजाना' है LIC की यह स्कीम, महिलाओं को बना रही लखपति


Sagar Bhardwaj
2024/01/12 11:23:35 IST

आधारशिला स्कीम

    महिलाओं के लिए एलआईसी खास सेविंग स्कीम चला रही है जिसका नाम है 'आधार शिला स्कीम'. इस सेविंग स्कीम के तहत महिलाओं को एक साथ कई तरह के लाभ मिल रहे हैं.

महिलाओं के लिए कुबेर का खजाना

    यह एक नॉन लिंक्ड पर्सनल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम है, जो महिलाओं के लिए किसी कुबेर के खजाने से कम नहीं है.

थोड़े से पैसे से निवेश

    LIC की इस स्कीम में महिलाएं थोड़े से पैसे से निवेश शुरू कर सकती हैं और मैच्योरिटी पर गारंटी के साथ एक हैंडसम रिटर्न पा सकती हैं.

87 रुपये से सेविंग

    एलआईसी की आधार शिला योजना के तहत महिलाएं महज 87 रुपये की सेविंग के साथ 11 लाख रुपये का फंड तैयार कर सकती है.

बढ़ियां फंड होता है तैयार

    रोजाना 87 रुपए की बचत करने पर एक साल में इस स्कीम में 31,755 रुपए का फंड तैयार हो जाता है.

अधिकतम आयु 70 साल

    इस स्कीम में कोई भी महिला निवेश कर सकती हैं लेकिन मैच्योरिटी के समय उनकी आयु 70 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.

एकमुश्त 11 लाख रुपये

    मैच्योर होने पर निवेशक को एकमुश्त 11 लाख रुपये की राशि मिल जाती है.

नॉमिनी को भुगतान

    वहीं पॉलिसीधारक के असमायिक मौत पर उनके नॉमिनी को भुगतान किया जाता है.

निवेश का तरीका

    इस स्कीम में प्रीमियम का भुगतान मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर किया जा सकता है.

More Stories