इस दिग्गज कंपनी को सऊदी अरब से मिला 5,000 करोड़ का ऑर्डर, आज शेयर बन सकता है रॉकेट


Sagar Bhardwaj
2023/12/28 08:54:34 IST

L&T को मिला 5000 करोड़ का ऑर्डर

    लार्सन ऐंड टुब्रो (L&T) को सऊदी अरब से बिजली उत्पादन और जल प्रणाली से संबंधित 5,000 करोड़ रुपये से अधिक का ऑर्डर मिला है.

अमाला परियोजना पर काम करेगी कंपनी

    कंपनी को सऊदी अरब के लाल सागर क्षेत्र में अमाला परियोजना के लिए अक्षय ऊर्जा उत्पादन और बिजली संयत्रों से संबंधित विभिन्न प्रणालियां स्थापित करने के वास्ते इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (EPC) ठेकेदार के रूप में चुना गया है.

क्या है अमाला परियोजना

    अमाला सऊदी अरब के उत्तर-पश्चिमी तट के साथ प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान नेचुरल रिजर्व में स्थित अत्यधिक लक्जरी डेस्टिनेशन है.

5 से 10 हजार करोड़ का ऑर्डर

    कंपनी को मिले इस ऑर्डर की कीमत 5 से 10 हजार करोड़ बताई जा रही है.

परियोजना में ऑफ-ग्रिड अक्षय ऊर्जा प्रणाली शामिल

    L&T को मिली परियोजना में ऑफ-ग्रिड अक्षय ऊर्जा प्रणाली शामिल है, जिसमें 250 मेगावॉट का सौर पीवी संयंत्र और 700 मेगावॉट से ज्यादा की बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली शामिल है.

More Stories