India Daily Webstory

मिलिए भारत के सबसे बड़े जमींदार से, 38,37,793 एकड़ जमीन का है मालिक


Sagar Bhardwaj
Sagar Bhardwaj
2024/01/06 10:46:37 IST
आसमान छूते जमीन के दाम

आसमान छूते जमीन के दाम

    भारत में जमीन की कीमतें आसमान छू रही हैं.

India Daily
भारत को चाहिए और जमीन

भारत को चाहिए और जमीन

    वर्ल्ड बैंक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2030 तक भारत को अपने नागरिकों की आवास की जरूरतें पूरी करने के लिए 40 से 80 लाख हेक्टेयर अतिरिक्त जमीन की जरूरत पड़ेगी.

India Daily
भारत में किसके पास सबसे ज्यादा जमीन

भारत में किसके पास सबसे ज्यादा जमीन

    ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर भारत में सबसे ज्यादा जमीन का मालिक कौन है?

India Daily
कौन है सबसे बड़ा जमींदार

कौन है सबसे बड़ा जमींदार

    बता दें कि भारत सरकार सबसे ज्यादा जमीन की मालिक है.

India Daily
सरकार के पास कितनी जमीन

सरकार के पास कितनी जमीन

    GLIS की वेबसाइट के मुताबिक, 2021 तक भारत सरकार के पास करीब 15,531 स्क्वायर किमी जमीन थी, ये जमीन 51 मंत्रालयों और 116 पब्लिक सेक्टर कंपनियों के पास है.

India Daily
50 देश समां जाएंगे

50 देश समां जाएंगे

    दुनिया के कम से कम 50 देश ऐसे हैं जो इस पूरी जमीन पर आ सकते हैं.

India Daily
कितनी जमीन पर बसा है सिंगापुर

कितनी जमीन पर बसा है सिंगापुर

    इनमें कतर(11586 sqk), बहामास (13943 sqk), जमैका (10991 sqk), लेबनान (10452 sqk), गांबिया (11295 sqk), साइप्रस (9251 sqk), ब्रूनेई (5765 sqk), बहरीन (778 sqk), सिंगापुर (726 sqk) आदि देश शामिल हैं.

India Daily
किस मंत्रालय के पास सबसे ज्यादा जमीन

किस मंत्रालय के पास सबसे ज्यादा जमीन

    रेल मंत्रालय सबसे बड़ा जमींदार है, रेलवे के पास 2926.6 स्क्वायर जमीन का मालिकाना हक है.

India Daily
अन्य मंत्रालयों के पास कितनी जमीन

अन्य मंत्रालयों के पास कितनी जमीन

    इसके बाद रक्षा मंत्रालय और कोयला मंत्रालय का नंबर आता है.

India Daily
किस मंत्रालय के पास कितनी जमीन

किस मंत्रालय के पास कितनी जमीन

    ऊर्जा मंत्रालय के पास 1806.69 स्वायर किलोमीटर, भारी उद्योग मंत्रालय के पास 1209.49 स्क्वायर किलोमीटर और शिपिंग मंत्रालय के पास 1146 स्क्वायर किलोमीटर जमीन है.

India Daily
More Stories