वर्ल्ड बैंक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2030 तक भारत को अपने नागरिकों की आवास की जरूरतें पूरी करने के लिए 40 से 80 लाख हेक्टेयर अतिरिक्त जमीन की जरूरत पड़ेगी.
भारत में किसके पास सबसे ज्यादा जमीन
ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर भारत में सबसे ज्यादा जमीन का मालिक कौन है?
कौन है सबसे बड़ा जमींदार
बता दें कि भारत सरकार सबसे ज्यादा जमीन की मालिक है.
सरकार के पास कितनी जमीन
GLIS की वेबसाइट के मुताबिक, 2021 तक भारत सरकार के पास करीब 15,531 स्क्वायर किमी जमीन थी, ये जमीन 51 मंत्रालयों और 116 पब्लिक सेक्टर कंपनियों के पास है.
50 देश समां जाएंगे
दुनिया के कम से कम 50 देश ऐसे हैं जो इस पूरी जमीन पर आ सकते हैं.
कितनी जमीन पर बसा है सिंगापुर
इनमें कतर(11586 sqk), बहामास (13943 sqk), जमैका (10991 sqk), लेबनान (10452 sqk), गांबिया (11295 sqk), साइप्रस (9251 sqk), ब्रूनेई (5765 sqk), बहरीन (778 sqk), सिंगापुर (726 sqk) आदि देश शामिल हैं.
किस मंत्रालय के पास सबसे ज्यादा जमीन
रेल मंत्रालय सबसे बड़ा जमींदार है, रेलवे के पास 2926.6 स्क्वायर जमीन का मालिकाना हक है.
अन्य मंत्रालयों के पास कितनी जमीन
इसके बाद रक्षा मंत्रालय और कोयला मंत्रालय का नंबर आता है.
किस मंत्रालय के पास कितनी जमीन
ऊर्जा मंत्रालय के पास 1806.69 स्वायर किलोमीटर, भारी उद्योग मंत्रालय के पास 1209.49 स्क्वायर किलोमीटर और शिपिंग मंत्रालय के पास 1146 स्क्वायर किलोमीटर जमीन है.