यहां मात्र 11 दिन का होता है एक साल


Gyanendra Tiwari
2024/01/04 09:24:42 IST

पृथ्वी

    हमारी पृथ्वी पर एक साल 365 दिन का होता है. लेकिन हर चौथे साल एक दिन बढ़ जाता है. क्योंकि फरवरी 28 की बजाए 29 दिन की हो जाती है.

29 दिनों की फरवरी

    इस बार यानी 2024 में भी फरवरी 29 दिनों की है. इसका मतलब ये साल 366 दिनों का होने वाला है.

11 दिन का साल

    भले ही हमारे पृथ्वी पर एक साल में 365 दिन होते हैं लेकिन एक ऐसी जगह भी हैं जहां एक साल में मात्र 11 दिन होते हैं.

11 दिनों में एक साल

    आज हम आपको उसी जगह के बारे में बताएंगे जहां 11 दिनों में एक साल हो जाता है.

TOI-1452b

    TOI-1452b नाम के सुपर अर्थ एक्सोप्लैनेट में एक साल में मात्र 11 दिन होते हैं.

पृथ्वी से बड़ा

    हमारी पृथ्वी की तुलना में TOI-1452b थोड़ा बड़ा है.

पानी की मोटी परत

    TOI-1452b सुपर अर्थ एक्सो प्लैनेट में पानी की मोटी परत की भी खोज की गई है. यानि इस ग्रह में पानी होने के भी संकेत हैं.

अनुकूल है मौसम

    इस ग्रह के तापमान के बारे में कहा जाता है कि यहां न तो ज्यादा ठंड न तो ज्यादा गर्मी होगी.

TOI-1452b महासागरीय ग्रह

    वैज्ञानिकों का मानना है कि TOI-1452b महासागरीय ग्रह हो सकता है. यानी यहां महासागरों की संख्या अधिक हो सकती है.

More Stories