Budget 2024: भारतीय बजट के अनोखे किस्से, जिनके बारे में जानना जरूरी
Gyanendra Tiwari
2024/01/25 11:49:24 IST
बजट
1 फरवरी को भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेंगी.
खास रहने वाला है बजट
इस बार का बजट बहुत ही खास रहने वाला है क्योंकि अगले कुछ ही महीनों में देश में लोकसभा चुनाव होने है.
बजट के किस्से
बजट पेश होने से पहले भारतीय बजट के कुछ किस्से जानते हैं.
7 अप्रैल 1860 को पहला बजट
भारत का पहला बजट 7 अप्रैल 1860 को ईस्ट इंडिया कंपनी ने पेश किया था. तब स्कॉटिश अर्थशास्त्री जेम्स विल्सन ने बजट पेश किया था.
लंबा बजट भाषण
सबसे लंबा बजट भाषण वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2020 2 घंटे 42 मिनट बोलकर रिकॉर्ड बनाया था. 2019 में उन्होंने 2 घंटे 17 मिनट का बजट भाषण दिया था.
सबसे छोटा भाषण
1977 में देश का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री हीरूभाई मुलजीभाई पटेल ने 800 शब्दों का सबसे छोटा भाषण दिया था.
बजट का समय
1999 तक बजट फरवरी के आखिरी कार्य दिवस में शाम 5 बजे पेश किया जाता था. 1999 में समय सुबह 11 बजे हुआ. इसके बाद 2017 से बजट 1 फरवरी को पेश होने लगा.
हिंदी और अंग्रेजी में बजट
1955 तक देश का बजट अंग्रेजी भाषा में ही पेश किया जाता था लेकिन इसके बाद से हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में देश का बजट छपवाने का विकल्प आया.
रेल बजट
2017 में रेल बजट को भी केंद्रीय बजट में जोड़ दिया गया. पहले रेल बजट अलग से पेश किया जाता था.
निर्मला सीतारमण
2019 में निर्मला सीतारमण देश का बजट पेश करने वाली दूसरी महिला बनी थी. इससे पहले सिर्फ 1970-71 में इंदिरा गांधी ने देश का बजट पेश किया था.