India Daily Webstory

10 हजार साल तक चलती रहेगी ये घड़ी, जेफ बेजोस ने किया 350 करोड़ का निवेश


Sagar Bhardwaj
Sagar Bhardwaj
2023/12/18 01:03:48 IST
जेफ बेजोस ने किया मोटा निवेश

जेफ बेजोस ने किया मोटा निवेश

    अरबपति जेफ बेजोस ने एक ऐसी घड़ी बनाने के लिए 350 करोड़ रुपये (42 मिलियन डॉलर) का निवेश किया है, जो 10 हजार साल तक चलेगी.

India Daily
साल में एक बार हिलेगी सूई

साल में एक बार हिलेगी सूई

    इस घड़ी की सूई साल में सिर्फ एक बार ही अपनी जगह से हिलेगी.

India Daily
डैनी हिलिस बना रहे यह घड़ी

डैनी हिलिस बना रहे यह घड़ी

    कंप्यूटर वैज्ञानिक और आविष्कारक डैनी हिलिस द्वारा इस घड़ी को बनाया जा रहा है.

India Daily
पहाड़ के अंदर बनाई जा रही घड़ी

पहाड़ के अंदर बनाई जा रही घड़ी

    अमेरिका के टेक्सास में एक पहाड़ के अंदर बनाई जा रही यह घड़ी 500 फीट ऊंची होगी.

India Daily
सूर्य और इंसानों से लेगी ऊर्जा

सूर्य और इंसानों से लेगी ऊर्जा

    यह घड़ी सूर्य के प्रकाश के साथ-साथ इसे देखने आने वाले लोगों से प्राप्त यांत्रिक ऊर्जा द्वारा संचालित होगी.

India Daily
बेहद मजबूत है ये घड़ी

बेहद मजबूत है ये घड़ी

    घड़ी को बनाने में टाइटेनियम, सिरेमिक, क्वार्टज, नीलमणि और 316 स्टेनलेस स्टील जैसी लंबे समय तक चलने वाली सामग्रियों का उपयोग किया गया है.

India Daily
क्या है बेजोस की योजना

क्या है बेजोस की योजना

    जेफ बेजोस इसे हमारी दीर्घकालिक सोच के प्रतिक और भविष्य के प्रति हमारी जिम्मेदारी की याद दिलाने के तौर पर बनाना चाहते हैं.

India Daily
शताब्दियों तक सही समय बताएगी घड़ी

शताब्दियों तक सही समय बताएगी घड़ी

    इस घड़ी को अगली 10 शताब्दियों तक सही समय बताने के लिए डिजाइन किया गया है.

India Daily
रख-रखाव की जरूरत नहीं

रख-रखाव की जरूरत नहीं

    घड़ी को रख-रखाव की भी ज्यादा जरूरत नहीं होगी.

India Daily

आइडिया आया पसंद

    रिपोर्ट के मुताबिक जेफ बेजोस डैनी हिलिस के विचारों से प्रेरित हुए और उन्होंने इस प्रोजेक्ट में निवेश का फैसला किया.

More Stories