
10 हजार साल तक चलती रहेगी ये घड़ी, जेफ बेजोस ने किया 350 करोड़ का निवेश
Sagar Bhardwaj
2023/12/18 01:03:48 IST

जेफ बेजोस ने किया मोटा निवेश
अरबपति जेफ बेजोस ने एक ऐसी घड़ी बनाने के लिए 350 करोड़ रुपये (42 मिलियन डॉलर) का निवेश किया है, जो 10 हजार साल तक चलेगी.

साल में एक बार हिलेगी सूई
इस घड़ी की सूई साल में सिर्फ एक बार ही अपनी जगह से हिलेगी.

डैनी हिलिस बना रहे यह घड़ी
कंप्यूटर वैज्ञानिक और आविष्कारक डैनी हिलिस द्वारा इस घड़ी को बनाया जा रहा है.

पहाड़ के अंदर बनाई जा रही घड़ी
अमेरिका के टेक्सास में एक पहाड़ के अंदर बनाई जा रही यह घड़ी 500 फीट ऊंची होगी.

सूर्य और इंसानों से लेगी ऊर्जा
यह घड़ी सूर्य के प्रकाश के साथ-साथ इसे देखने आने वाले लोगों से प्राप्त यांत्रिक ऊर्जा द्वारा संचालित होगी.

बेहद मजबूत है ये घड़ी
घड़ी को बनाने में टाइटेनियम, सिरेमिक, क्वार्टज, नीलमणि और 316 स्टेनलेस स्टील जैसी लंबे समय तक चलने वाली सामग्रियों का उपयोग किया गया है.

क्या है बेजोस की योजना
जेफ बेजोस इसे हमारी दीर्घकालिक सोच के प्रतिक और भविष्य के प्रति हमारी जिम्मेदारी की याद दिलाने के तौर पर बनाना चाहते हैं.

शताब्दियों तक सही समय बताएगी घड़ी
इस घड़ी को अगली 10 शताब्दियों तक सही समय बताने के लिए डिजाइन किया गया है.

रख-रखाव की जरूरत नहीं
घड़ी को रख-रखाव की भी ज्यादा जरूरत नहीं होगी.
आइडिया आया पसंद
रिपोर्ट के मुताबिक जेफ बेजोस डैनी हिलिस के विचारों से प्रेरित हुए और उन्होंने इस प्रोजेक्ट में निवेश का फैसला किया.