Buzzing Stocks: मंगलवार को इन शेयरों में बनेगा पैसा! रखें पैनी नजर
Sagar Bhardwaj
2024/02/20 06:56:37 IST
Jaipan Ind
निवेशक जमकर इस शेयर में दांव लगा रहे हैं. सोमवार को यह शेयर 20 प्रतिशत चढ़कर 57.56 रुपए के लेवल पर बंद हुआ. मंगलवार को भी यह शेयर अच्छा अपमूव दिखा सकता है.
Credit: pexelsMegasoft Ltd
मेगा सॉफ्ट लिमिटेड का शेयर सोमवार को 20% तेजी के साथ 84.04 के लेवल पर बंद हुआ. मंगलवार को भी यह शेयर दमदार रिटर्न दे सकता है.
Credit: GoogleInfronics Systems
सोमवार को इस शेयर में जमकर खरीदारी हुई और यह 20% चढ़कर 59.31 रुपए के लेवल पर बंद हुआ. आज भी यह शेयर आपकी मोटी कमाई करा सकता है.
Credit: pexelsPremier Polyfilm Ltd
प्रीमियम पॉलीफिल्म लिमिटेड के शेयरों में तेजी का माहौल है. सोमवार को यह शेयर 20% चढ़कर 202.85 के लेवल पर बंद हुआ. कमाई करनी है तो आज भी इस शेयर पर नजर रखें
Credit: GoogleDisclaimer
यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है. किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Credit: pexels