अयोध्या राम मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद, अब निवेशकों की नजरें शेयर बाजार पर टिक गई हैं.
बड़ी चाल दिखा सकता है मार्केट
बाजार आज इस ऐतिहासिक कार्यक्रम से उत्साहित हो सकता है और एक बड़ी चाल दिखा सकता है.
7 कंपनियां ला रहीं IPO
इस हफ्ते 7 कंपनियां अपने IPO लाएंगे. ऐसे में आपके पास मोटी कमाई का मौका है.
Nova Agritech IPO
मिट्टी को स्वस्थ बनाने, पौधों के पोषण और फसल को सुरक्षा देने वाले उत्पाद बनाने वाली यह कंपनी 23 जनवरी को 143.81 करोड़ का अपना आईपीओ ला रही है, जो 25 तक खुला रहेगा. कंपनी ने 39-41 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा है.
Brisk Technovision IPO
ब्रिक टेक्नोविजन 8 लाख करोड़ रुपए का IPO ला रही है. कंपनी की 12.48 लाख करोड़ लाने की योजना है. आईपीओ 23-25 जनवरी तक खुला रहेगा. प्राइस इश्यू 156 रुपए प्रति शेयर रखा गया है.
Fonebox Retail IPO
स्मार्टफोन और उससे जुड़े उत्पाद की रिटेलर यह कंपनी 20.37 करोड़ रुपए का आईपीओ ला रहीहै जो 25-30 जनवरी तक खुला रहेगा. प्राइस बैंड 66-70 रुपए प्रति शेयर रखा गया है.
DelaPlex IPO
टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सॉल्यूशन देने वाली नागपुर की यह कंपनी 46.08 करोड़ का आईपीओ ला रही है.
Megatherm Induction IPO
इंडक्शन हीटिंग और मैल्टिंग उत्पाद बनाने वाली इस कंपनी का आईपीओ 25-30 जनवरी तक खुला रहेगा.
Harshdeep Hortico IPO
बर्तन और प्लांट्स बनाने और सप्लाई करने वाली यह कंपनी 19.09 करोड़ रुपए का आईपोओ ला रही है. आईपीओ के लिए 42-45 रुपए प्रति शेयर प्राइस बैंड रखा गया है.
Docmode Health Technologies IPO
इंटीग्रेटेड लर्निंग सॉल्यूशन प्रोवाइड कराने वाली इस कंपनी की आईपीओ के जरिए 6.71 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. आईपीओ 25-30 जनवरी तक खुला रहेगा. इश्यू प्राइस 79 रुपए प्रति शेयर रखा गया है.