India Daily Webstory

पैसा कमाने का शानदार मौका! इस हफ्ते ये 7 कंपनियां ला रहीं अपने IPO


Sagar Bhardwaj
Sagar Bhardwaj
2024/01/23 07:03:18 IST
अब मार्केट पर सबकी नजर

अब मार्केट पर सबकी नजर

    अयोध्या राम मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद, अब निवेशकों की नजरें शेयर बाजार पर टिक गई हैं.

India Daily
बड़ी चाल दिखा सकता है मार्केट

बड़ी चाल दिखा सकता है मार्केट

    बाजार आज इस ऐतिहासिक कार्यक्रम से उत्साहित हो सकता है और एक बड़ी चाल दिखा सकता है.

India Daily
7 कंपनियां ला रहीं IPO

7 कंपनियां ला रहीं IPO

    इस हफ्ते 7 कंपनियां अपने IPO लाएंगे. ऐसे में आपके पास मोटी कमाई का मौका है.

India Daily
Nova Agritech IPO

Nova Agritech IPO

    मिट्टी को स्वस्थ बनाने, पौधों के पोषण और फसल को सुरक्षा देने वाले उत्पाद बनाने वाली यह कंपनी 23 जनवरी को 143.81 करोड़ का अपना आईपीओ ला रही है, जो 25 तक खुला रहेगा. कंपनी ने 39-41 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा है.

India Daily
Brisk Technovision IPO

Brisk Technovision IPO

    ब्रिक टेक्नोविजन 8 लाख करोड़ रुपए का IPO ला रही है. कंपनी की 12.48 लाख करोड़ लाने की योजना है. आईपीओ 23-25 जनवरी तक खुला रहेगा. प्राइस इश्यू 156 रुपए प्रति शेयर रखा गया है.

India Daily
Fonebox Retail IPO

Fonebox Retail IPO

    स्मार्टफोन और उससे जुड़े उत्पाद की रिटेलर यह कंपनी 20.37 करोड़ रुपए का आईपीओ ला रहीहै जो 25-30 जनवरी तक खुला रहेगा. प्राइस बैंड 66-70 रुपए प्रति शेयर रखा गया है.

India Daily
DelaPlex IPO

DelaPlex IPO

    टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सॉल्यूशन देने वाली नागपुर की यह कंपनी 46.08 करोड़ का आईपीओ ला रही है.

India Daily
Megatherm Induction IPO

Megatherm Induction IPO

    इंडक्शन हीटिंग और मैल्टिंग उत्पाद बनाने वाली इस कंपनी का आईपीओ 25-30 जनवरी तक खुला रहेगा.

India Daily
Harshdeep Hortico IPO

Harshdeep Hortico IPO

    बर्तन और प्लांट्स बनाने और सप्लाई करने वाली यह कंपनी 19.09 करोड़ रुपए का आईपोओ ला रही है. आईपीओ के लिए 42-45 रुपए प्रति शेयर प्राइस बैंड रखा गया है.

India Daily
Docmode Health Technologies IPO

Docmode Health Technologies IPO

    इंटीग्रेटेड लर्निंग सॉल्यूशन प्रोवाइड कराने वाली इस कंपनी की आईपीओ के जरिए 6.71 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. आईपीओ 25-30 जनवरी तक खुला रहेगा. इश्यू प्राइस 79 रुपए प्रति शेयर रखा गया है.

India Daily
More Stories