पहले इस तारीख को पेश होता था बजट, मोदी सरकार में बदली गई परंपरा
Purushottam Kumar
2024/01/28 19:30:27 IST
1 फरवरी को पेश होगा बजट
संसद में 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2024 पेश करेंगी. चुनावी साल होने के चलते यह अंतरिम बजट होगा.
1 फरवरी को ही क्यों पेश होता है बजट
आमतौर पर बजट को लेकर कई सवाल आपके दिमाग में भी होगा. इनमें से एक सवाल यह भी है कि बजट 1 फरवरी को ही क्यों पेश होता है.
पहले इन दिन पेश होता था बजट
आपको बता दें, भारत में बजट को पहले फरवरी की शुरुआत में नहीं, फरवरी के अंत में पेश किया जाता था.
मोदी सरकार ने किया था बदलाव
बजट पेश होने की तारीख को मोदी सरकार ने बदलते हुए एक फरवरी कर दी थी. आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह.
हर साल पेश होता है बजट
केंद्र सरकार हर साल नए वित्त वर्ष की शुरुआत से पहले आगामी वित्त वर्ष के व्यय और राजस्व का ब्यौरा पेश करती है.
कब हुई थी शुरुआत
बजट पेश करने के बाद इसे संसद के दोनों सदनों से पास करवाया जाता है. बजट पेश करने की शुरुआत 1860 में हुई थी.
बदली गई थी परंपरा
2017 से पहले फरवरी के आखिरी महीने में बजट पेश किया जाता था, लेकिन उस समय के तत्कालीन वित्त मंत्री ने परंपरा में बदलाव किया था.
अरुण जेटली का फैसला
अरुण जेटली ने 92 साल पुरानी परंपरा में बदलते हुए इसे 1 फरवरी को पेश करने का फैसला किया था. इसके बाद से हर साल 1 फरवरी को बजट पेश किया जाता है.
क्यों हुआ बदलाव?
बजट पेश करने की तारीख को बदलते हुए अरुण जेटली ने कहा था कि बजट को फरवरी के अंत में पेश करने से इसे प्रभावी करने का समय नहीं मिलता है.
वक्त का हवाला देते हुए फैसला
आपको बताते चलें, 1 अप्रैल से नया नियम प्रभावी होता है. सरकार के पास बजट लागू करने के लिए ज्यादा वक्त हो इसलिए बजट पेश करने की तारीख को 1 फरवरी कर दिया गया था.