बड़े महंगे बाबा केदार के दर्शन! जानें चाय-पानी की कीमत


India Daily Live
2024/05/18 19:52:57 IST

चार धाम के दर्शन

    केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री के कपाट खुल गए हैं. यहां बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं.

वीडियो वायरल

    भक्तों की भारी संख्या के बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें महंगाई बताई जा रही है.

खाने-पीने की चीजों के दाम

    वीडियो में शख्स केदारनाथ में खाने-पीने वाली चीजों का दाम बता रहा है.

तीन गुना बढ़े रेट

    उसने बताया की आमतौर पर 10 रुपए का चीज यहां तीस रुपये में मिल रही है.

चाय-कॉफी

    10 की चाय 30, 10 की कॉफी 50 में मिल रही है.

नास्ता महंगा

    मैगी सत्तर, समोसा 30, डोसा डेढ़ सौ और 20 वाली कोलड्रिंक पचास में मिल रही है.

पानी में आग !

    पानी की बोतल तो 100 रुपए तक में मिल रही है.

क्यों है महंगाई ?

    बता दें उतनी ऊपर तक चीजों को ले जाने और उनके रखरखाव के खर्च के कारण महंगाई ज्यादा है.

More Stories