भारत की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक SUV टाटा पंच EV से उठा पर्दा, जानें फीचर्स और कीमत
Sagar Bhardwaj
2024/01/06 06:38:04 IST
टाटा पंच EV हुई अनवील
टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को अपनी टाटा पंच EV से पर्दा उठा दिया.
भारत की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक SUV
यह अब तक की भारत की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक SUV है.
कितने का एवरेज
कंपनी का दावा है कि यह कार फुल चार्ज में 300 से 400 किमी चलेगी. हालांकि रेंज बैटरी पैक पर निर्भर करेगी.
आज से शुरू हुई बुकिंग
पंच EV की बुकिंग आज से शुरू हो गई है.
दो वेरिएंट में मिलेगी टाटा पंच EV
टाटा पंच ईवी दो वेरिएंट में मिलेगी- स्टैंडर्ड और लॉन्ग रेंज
टाटा की दूसरी इलेक्ट्रिक SUV
नेक्सन के बाद टाटा की यह दूसरी इलेक्ट्रिक SUV है.
जनरेशन 2 EV आर्किटेक्चर डेपलप टाटा का पहला मॉडल
यहा टाटा का पहला मॉडल है जिसे जनरेशन 2 EV आर्किटेक्चर पर डेवलप किया गया है.
टाटा की चौथी ऑल इलेक्ट्रिक कार
यह टाटा कंपनी की चौथी ऑल इलेक्ट्रिक कार भी है.
सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के लिए इसके सभी वैरिएंट में आपको 6 एयरबैग, ब्लाइंट व्यू मॉनिटर और सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट मिलेगा.
क्या होगी कार की कीमत
इस कार की कीमत 10 लाख से 13 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक हो सकती है.