शेयर मार्केट में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए कमाई एक और मौका आने वाला है.
सावित्री जिंदल
देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल जल्द ही जेएसडब्ल्यू सीमेंट का IPO लेकर आने वाली है.
JSW Cement का IPO
JSW Cement के IPO का साइज 6,000 करोड़ रुपए के आसपास होगा.
JSW Cement
JSW Cement के आईपीओ की खबर को लेकर हलचल शुरू हो गई है.
हो सकती है जबरदस्त लिस्टिंग
माना जा रहा है कि JSW Cement की जबरदस्त लिस्टिंग देखने को मिल सकती है.
नेटवर्थ
आपको बताते चलें कि जिंदल ग्रुप की प्रमुख सावित्री जिंदल की नेटवर्थ 25 अरब डॉलर है.
JSW Cement
ऐसा माना जा रहा है कि सीमेंट सेक्टर का सबसे बड़ा आईपीओ JSW Cement का हो सकता है.
IPO की जिम्मेदारी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो JSW Cement ने IPO की जिम्मेदारी जेएम फाइनेंशियल, कोटक महिंद्रा कैपिटल, डैम कैपिटल, जेफरील, सिटी, गोल्डमैन सैक्स और एसबीआई कैपिटल जैसी कंपनियों को दी है.