भारत के 9 नाम, क्या आप जानते हैं?
Suraj Tiwari
2023/12/13 17:54:38 IST
जम्बूद्वीप
तीसरी सदी ईसापूर्व में सम्राट अशोक ने अपने राज्यक्षेत्र को 'जम्बूद्वीप' कहा था. इसका प्रमाण 10वीं शताब्दी के एक कन्नड शिलालेख में मिलता है.
भारत खण्ड
वेद, पुराणों, महाभारत और रामायण सहित कई ग्रन्थों में 'भारत खण्ड' का उल्लेख मिलता है.
भारतवर्ष
'भारतवर्ष' या भारत नाम हस्तिनापुर के महाराजा दुष्यंत और शकुंतला के पुत्र भरत के नाम पर पड़ा है.
आर्यावर्त
प्राचीन संस्कृत ग्रंथों में 'भारत' को आर्यावर्त (आर्यों का निवास स्थान) कहा गया है.
अजनाभवर्ष
भारत का प्राचीन नाम 'अजनाभवर्ष' ही बताया जाता है.
हिंदुस्तान
हिंदुस्तान एवं हिन्द शब्द का प्रयोग अक्सर अरबी एवं ईरानी किया करते थे.
हिन्द
भारत गणराज्य को हिन्द कहा जाता है.
इंडिया
इंडिया नाम अंग्रेजों ने दिया. क्योंकि उनको हिंदुस्तान कहने में मुश्किल होता था.
हिमवर्ष
भारत को प्राचीन काल में हिमवर्ष भी कहा जाता था.