तगड़े मुनाफे के लिए आज इन दो स्टॉक्स पर लगाएं दांव, संजीव भसीन ने दी सलाह
Sagar Bhardwaj
2023/12/15 03:57:38 IST
बाजार में तेजी का माहौल
ब्याज दरों पर फेड के नरम रुख के बाद ग्लोबल और भारतीय बाज़ारों में तेज़ी का माहौल है.
सेंसेक्स-निफ्टी न्यू हाई पर बंद
गुरुवार को तूफानी तेजी के बाद सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाई पर पहुंच गए.
भसीन ने सजेस्ट किये दो शेयर
इस तूफानी तेजी के बीद दिग्गज निवेशक और IIFL सिक्योरिटीज के निदेशक संजीव भसीन ने दो शेयर सजेस्ट किए हैं.
मारुति सुजुकी
भसीन मारुति सुजुकी पर बुलिश हैं. उन्होंने कहा कि ईवी सेग्मेंट में मारुति एक दमदार भूमिका के साथ आगे आएगा.
नई ऊंचाई पर मारुति
उन्होंने कहा कि तकनीक पर आधारित वाहनों की बढ़ती डिमांड के कारण मारुति साल के अंत तक नई ऊंचाइयों पर जाने को तैयार है.
ईवी सेग्मेंट दमदार
भसीन ने कहा कि ईवी सेग्मेंट में मारुति एक दमदार भूमिका के साथ आगे आएगा.
Zee भी भरेगा जेब
जी को लेकर भसीन ने कहा कि अगले 6 महीनों में यह स्टॉक 350 या 400 तक पहुंच जाएगा.
अगले दो साल में दो गुना रिटर्न पक्का
उन्होंने कहा कि अगले दो साल में यह स्टॉक दोगुना हो सकता है.