अब Gold Loan जारी नहीं कर पाएगी यह कंपनी, ग्राहकों के हित में RBI ने लगाई रोक
Sagar Bhardwaj
2024/03/05 09:24:06 IST
अब गोल्ड लोन जारी नहीं कर पाएगी IIFL
IIFL फाइनेंस कंपनी अब गोल्ड लोन नहीं दे पाएगी.
Credit: GoogleRBI ने लगाई रोक
RBI ने तत्काल प्रभाव से इस पर रोक लगा दी है.
Credit: Googleक्यों लगाई गई रोक
आरबीआई को कंपनी के गोल्ड लोन पोर्टफोलियो में भारी अनियमितताएं मिली हैं.
Credit: Googleमौजूदा ग्राहकों को मिलती रहेंगी सेवाएं
हालांकि कंपनी मौजूदा गोल्ड लोन ग्राहकों को सेवाएं देना जारी रखेगी.
Credit: GoogleRBI को मिली 4 बड़ी गड़बड़ी
1. लोन की मंजूरी और डिफॉल्ट पर नीलामी के समय सोने की शुद्धता और वजन की जांच में गड़बड़ी मिली थी.
Credit: pexelsलोन-टू-वैल्यू रेश्यो का उल्लंघन
2. कंपनी लोन-टू-वैल्यू रेश्यो का भी उल्लंघन कर रही थी, यानी लिमिट से ज्यादा लोन का डिसबर्सल हो रहा था.
Credit: Googleडिसबर्सल और कलेक्शन लिमिट का उल्लंघन
नकद में लोन के डिसबर्सल और कलेक्शन की लिमिट का भी कंपनी उल्लंघन कर रही थी.
Credit: Googleग्राहकों पर लगाए जाने वाले शुक्ल में गड़बड़ी
ग्राहकों के अकाउंट पर लगाए जाने वाले शुल्क में भी पारदर्शिता की कमी मिली.
Credit: Googleशेयर में गिरावट
सोमवार को IIFL कंपनी का शेयर 3.94% की गिरावट के साथ 598 रुपए पर बंद हुआ था.
Credit: pexels