Cyber Fraud: एक गलती और अकाउंट हो जाएगा पूरा खाली, बचने के लिए गांठ बांध लें ये बातें


Manish Pandey
2023/12/02 11:58:41 IST

सिस्टम को रखें अप टू डेट:

    आपको अपनी डिवाइस का सॉफ्टवेयर हमेशा अप टू डेट रखना चाहिए। साइबर क्रिमिनिल्स हमेशा सिस्टम में लूपहोल्स ढूंढते हैं फिर यूजर की डिवाइस को निशाना बनाते हैं।

स्ट्रॉन्ग पासवर्ड:

    आपको हमेशा अपनी अकाउंट्स का पासवर्ड मजबूत रखना चाहिए। वहीं, पासवर्ड मैनेजर के जरिए आप अलग-अलग वेबसाइट के लिए पासवर्ड्स को एनक्रिप्ट कर स्टोर कर सकते हैं।

सिक्योर इंटरनेट कनेक्शन:

    वीपीएन के जरिए इंटरनेट इस्तेमाल करना सुरक्षित है। आपकी डिवाइस पर पहुंचने से पहले ही VPN सभी ट्रैफिक को एनक्रिप्ट कर देता है। पब्लिक वाई-फाई यूज करने के लिए हमेशा VPN का इस्तेमाल करें।

पॉप-अप और फ्रॉड ईमेल से सावधान रहें:

    अगर आपके पास कोई पॉप-अप आता है या फिर कोई स्पैम ईमेल आता है तो आप बिना जांच-पड़ताल किए कुछ भी क्लिक न करें। वहीं, इस तरह के लिंक्स पर अपनी आईडी पासवर्ड कभी भी शेयर नहीं करना चाहिए।

आइडेंटिटी थ्रेट से बचकर रहें:

    आइडेंटिटी थ्रेट के जरिए हैकर्स यूजर्स की निजी जानकारी चुराते हैं। सोशल मीडिया पर आप अपनी कोई भी निजी जानकारी साझा करने से बचें। इससे वित्तीय नुकसान भी हो सकता है।

सोशल मीडिया सेटिंग को करें मैनेज:

    अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो उस पर मौजूद आपकी सभी पर्सनल जानकारी लॉक कर दें।

ब्राउजर पर पासवर्ड सेव न करें:

    अगर आपकी आदत है ब्राउजर पर पासवर्ड सेव करने की तो इस आदत को आज ही बदल लें। ब्राउजर पर सेव पासवर्ड्स को हैकर्स आसानी से हैक कर सकते हैं।

इंटरनेट पर ज्यादा भरोसा न करें:

    जब भी आप इंटरनेट पर कुछ ढूंढ रहे होते हैं तो आपको बहुत सारे लिंक्स मिलते हैं। इनमें से कई लिंक्स फ्रॉडलेंट भी होते हैं। ऐसे में बिना जाने-पहचाने किसी भी लिंक पर क्लिक न करें।

एंटीवायरस है जरूरी:

    अपनी डिवाइस में हमेशा एंटीवायरस डालकर रखें। ऐसा करना बेहद ही जरूरी होता है क्योंकि इससे हैकर्स आपकी डिवाइस में वायरस प्लांट नहीं कर पाते हैं।

More Stories